mi vs gt full match report and weather report of narendra modi stadium ipl 2023

गुजरात-मुंबई : आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कल यानी 26 मई को क्वालीफायर 2 मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) की 2 तगड़ी टीमें आमने-सामने होगी।मुंबई इंडियंस लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला जीत के यहाँ पहुंची हैं तो वहीं गुजरात टाइटंस चेन्नई सुपर किंग्स से क्वालीफायर 1 में हार के यहाँ पहुंची है।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya ) दोनों हर हाल में जीतने के लिए उतरेंगे। क्वालीफायर 2 में जीतने वाली टीम 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खिताबी मुकाबला खेलेगी। आइए जानते हैं क्वालीफायर 2 की पिच और मौसम रिपोर्ट के बारे में।

गुजरात-मुंबई(MI vs GT) क्वालीफायर 2, पिच रिपोर्ट

गुजरात-मुंबई मुकाबले में बारिश का साया, अगर नहीं हुआ मैच तो ये टीम डायरेक्ट खेलेगी फाइनल 1

क्वालीफायर 2 मुकाबला नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। स्टेडियम के पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो अबतक इस सीजन यहाँ 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमे से 4 बार पहले बल्लेबाजी जबकि 3 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम मुकाबला जीती है। गौर करने वाली बात ये है कि पिछले 3 मुकाबले पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर शुरुआत में गेंदबाजों को मदद मिलेगी लेकिन बाद में पिच आसान हो जाएगी। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अगर यहाँ बड़ा स्कोर बना दे तो टारगेट चेस करना आसान नहीं होगा। बड़े मुकाबले में टॉस जीतके इस पिच पर पहले गेंदबाजी करना अच्छा फैसला साबित हो सकता है।

गुजरात-मुंबई(MI vs GT) क्वालीफायर 2, वेदर रिपोर्ट

कल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans)के बीच होने वाले क्वालीफायर 2 मुकाबले में बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसलिए फैंस को मैच पूरा देखने को मिलेगा। कल यानी 26 मई को अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहने की संभावना है। मैच के घंटों के दौरान तापमान 35डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है। शाम में ठंडी हवाएं चलने के संकेत हैं। मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा। 7 बजे दोनों कप्तानों के बीच टॉस होगा।

One reply on “गुजरात-मुंबई मुकाबले में बारिश का साया, अगर नहीं हुआ मैच तो ये टीम डायरेक्ट खेलेगी फाइनल”

Comments are closed.