IPL 2021 Points Table: राजस्थान रॉयल्स को हरा कर 5वें स्थान पर पहुंची मुंबई इंडियंस, इन दो टीमों का सफ़र हुआ खत्म 1

आईपीएल के 51वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक लो स्कोरिंग मुकाबला खेला गया.  इस मुकाबले में  टॉस जीत कर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने मुंबई के गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर दिया और 20 ओवर में महज 90 रन बनाने में सफल हुई. जवाब में मुंबई ने 2 विकेट खोकर 8.2 ओवर में लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. इस बड़ी जीत के साथ मुंबई ने ना सिर्फ अपनी प्लेऑफ की उमीदों को बरकारर रखा है बल्कि अपने नेट रन रेट में भी सुधार किया है.

मुंबई इंडियंस की उम्मीदें बरकारर

IPL 2021 Points Table: राजस्थान रॉयल्स को हरा कर 5वें स्थान पर पहुंची मुंबई इंडियंस, इन दो टीमों का सफ़र हुआ खत्म 2

Advertisment
Advertisment

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस बड़ी जीत के साथ अब मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर पहुंच गई है. अब मुंबई के रास्ते में सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ही बाकी है. लेकिन अभी भी मुंबई के लिए प्लेऑफ की राह आसान नहीं हुई है. क्योंकि अभी भी केकेआर का नेट रन रेट मुंबई से बेहतर है. ऐसे में मुंबई को न सिर्फ अपना अगला मुकाबला बड़े अंतर से जीतना होगा बल्कि उम्मीद करनी होगी कि केकेआर राजस्थान के खिलाफ होने वाला अपना मुकाबला हार जाए. इस स्थिति में मुंबई की टीम प्लेऑफ के किए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन जाएगी.

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का बाहर होना तय

IPL 2021 Points Table: राजस्थान रॉयल्स को हरा कर 5वें स्थान पर पहुंची मुंबई इंडियंस, इन दो टीमों का सफ़र हुआ खत्म 3

इस बड़ी हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के साथ साथ पंजाब किंग्स का भी बाहर होना लगभग तय हो गया है. क्योंकि इस समय ये दोनों टीम 10-10 अंकों पर रह गई है, ऐसे में अगर ये अपना बचा हुआ मुकाबले जीत भी ले तब भी उन्हें नेट रन रेट के आधार पर बाहर ही होना पड़ेगा. इस मुकाबले में हार के बाद राजस्थान के नेट रन रेट में भारी गिरावट आई है और अब कहना गलत नहीं होगा कि अगर इन दोनों टीमों को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो उन्हें किसी चमत्कार की जरूरत होगी.