mi vs srh match report ipl 2022

MI vs SRH: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 65वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया जहाँ हैदराबाद ने इस मैच को 3 रन से अपने नाम किया। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने राहुल त्रिपाठी की दमदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए और मुंबई को जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य दिया। इसक जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना पाई।

Advertisment
Advertisment

टिम डेविड ने जमाया रंग

MI vs SRH

हैदराबाद के खिलाफ टिम डेविड ने रंग जमाने का काम किया। उन्होंने इस मैच (MI vs SRH) में जमकर आतिश बाजी की लेकिन दुर्भाग्यवश वो रन आउट हो गए। टिम डेविड ने 18 गेंदों का सामना किया और 4 छक्के और 3 चौके की मदद से 46 रन बनाकर रन आउट हुए।

  • इसके बाद संजय यादव 0 रन पर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने।
  • अंत में रमनदीप सिंह 14 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि बुमराह 0 रन पर नाबाद रहे।

नहीं चले मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज

MI vs SRH

इस मैच (MI vs SRH) में मुंबई इंडियंस के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज रन नहीं बना पाए। सबसे पहले तिलक वर्मा 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो वहीं, इसके बाद डैनियल सैम्स 15 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों उमरान मलिक ने ही चलता किया। इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्बस 2 रन बनाकर रन आउट हुए।

Advertisment
Advertisment

अर्धशतक से चूके रोहित-ईशान

MI vs SRH

हैदराबाद के खिलाफ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। रोहित शर्मा का आज हिटमैन अवतार देखने को मिला लेकिन वो अपने अर्धशतक से चूक गए और आउट हो गए। रोहित ने इस मैच (MI vs SRH) में 36 गेंदों का सामना किया और 4 छक्के और 2 चौके की मदद से 48 रन बनाकर आउट हुए। सुंदर ने उनका विकेट लिया। रोहित के आउट होते ही ईशान किशन भी ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर पाए और वो 34 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 रन बनाकर उमरान मलिक का शिकार बने।

राहुल त्रिपाठी ने जमाया अर्धशतक

MI vs SRH

राहुल त्रिपाठी ने इस मैच ( MI vs SRH) में दमदार अर्धशतक जमाया। उन्होंने अपना अर्धशतक 32 गेंदों में पूरा किया। राहुल ने अपनी पारी के दौरान 44 गेंदों का सामना किया और 3 छक्के और 9 चौके की मदद से 76 रन बनाकर आउट हुए। रमनदीप सिंह ने उनका विकेट लिया।

  • राहुल के आउट होने के बाद एडेन मार्क्रम 2 रन बनाकर रमनदीप सिंह का शिकार हुए।
  • अंत में केन विलियमसन 8 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि सुंदर 9 रन बनाकर बुमराह की आखिरी गेंद पर आउट हुए।

छोटी पारी खेलकर आउट हुए पूरन

MI vs SRH

इस मैच ( MI vs SRH) में निकोलस पूरन छोटी पारी खेलकर आउट हुए। पूरन ने 22 गेंदों का सामना किया और 3 छक्के और 2 चौके की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुए। रिलेमेरडिथ ने उनका विकेट लिया।

अर्धशतक से चूके प्रियम गर्ग

MI vs SRH

मुंबई के खिलाफ सलामी बल्लेबाज प्रियम गर्ग ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई लेकिन वो अपने अर्धशतक से चूक गए। इस मैच ( MI vs SRH) में सलामी बल्लेबाज प्रियम गर्ग ने शानदार 42 रन की पारी खेली। उन्होंने 26 गेंदों का सामना किया और 2 छक्के और 4 चौके की मदद से 42 रन बनाकर रमनदीप सिंह का शिकार बने। उनके आलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा काफी पहले ही आउट हो गए थे। अभिषेक 9 रन बनाकर डैनियल सैम्स का शिकार बने।