धर्मशाला टेस्ट मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने किया खुलासा, कहा ये टीम जीतेगी अंतिम टेस्ट मैच 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची टेस्ट मैच ड्रा होने के बाद अब धर्मशाला का टेस्ट मैच निर्णायक टेस्ट मैच बन गया है. इस टेस्ट मैच के नतीजे पर ही यह तय किया जायेगा, कि ट्रॉफी भारतीय टीम वापस लेने में कामयाब होती है या फिर ऑस्ट्रेलिया ख़िताब अपने पास ही रखने में कामयाब होती है.

इस सीरीज में हमे काफी शानदार खेल देखने को मिला है, लेकिन उस पर दोनों टीमों के बीच उठे विवादों ने पानी फेर दिया और सभी का ध्यान उन विवादों पर डाला, जबकि हमे क्रिकेट भी बेहतरीन देखने को मिला है.  विडियो : कोहली के खराब डीआरएस के बाद भी रांची में दिखा कुछ ऐसा, कि जश्न में झूम उठे दर्शक

Advertisment
Advertisment

नंबर एक और नंबर दो की टेस्ट टीम आमने सामने है और ऐसे में हमे अभी तक सीरीज में कड़ी टक्कर देखने को मिली है. तीन मैचों में देखे गए बेहतरीन मुकाबलों के बाद यह तय करना मुश्किल है, कि किस टीम का पलड़ा भारी है.

पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 333 रनों से हराया था, जबकि बैंगलोर में टीम इंडिया ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में वापसी की.

हाल में ही खेला गया रांची टेस्ट मैच ड्रा रहा, जिसके बाद दोनों टीमों में फर्क करना बेहद मुश्किल है. भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर का मानना है, कि टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहने वाला है.  विडियो : वार्नर का विकेट लेते ही अपना आपा खो बैठे विराट कोहली किया अभद्र भाषा का प्रयोग

लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने फेसबुक लाइव के दौरान इस बात का खुलासा किया, कि कौनसी टीम यह मैच जीत सकती है.

Advertisment
Advertisment

क्लार्क ने कहा, कि

“धर्मशाला में क्योंकि मौसम ठंडा रहता है, इसलिए वहा गेंद थोड़ा स्विंग होगा, लेकिन पिच फिर भी स्पिन गेंदबाज़ी के अनुकूल रहेगी और मेरे ख्याल से जो टीम टॉस जीतेगी वही टीम मैच भी जीतेगी.”

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...