रिद्धीमान साहा के शानदार शतक के बाद माइकल क्लार्क ने साहा की तुलना इस महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से की 1
Indian cricketer Wriddhiman Saha gestures towards the pavilion after completing a half-century on the fourth day of the second cricket test match against New Zealand in Kolkata, India, Monday, Oct. 3, 2016. (AP Photo/Saurabh Das)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम हारते-हारते बची है। स्टीवन स्मिथ की सेना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 451 रन तो बना लिए। उन्होनें भारतीट टीम के विराट और रहाणे जैसे प्रमुख विकेट तो निकाल लिए, लेकिन चेतेश्वर पुजारा को भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज साहा का शानदार साथ मिल गया।चेतेश्वर पुजारा ने लगाया दोहरा शतक, तो रिद्धिमान साहा ने रांची के मैदान पर तोड़ा महेंद्र सिंह का बड़ा रिकॉर्ड

पुजारा और साहा ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण को बौना साबित कर दिया और 152 रन की महत्वपूर्ण बढ़त मेहमान टीम पर बना दी। पुजारा ने 202 रन बनाए वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धीमान साहा ने शानदार 117 रन बनाए। साहा के रांची में इस शानदार शतक की चारो ओर जमकर तारीफ मिल रही है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने तो साहा की तुलना उनके ही देश के इयान हिली से कर दी है।

Advertisment
Advertisment

माइकल क्लार्क ने साहा के शानदार शतक पर कहा कि, “साहा का बल्लेबाजी का  तरीका ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज इयान हिली से मिलता-जुलता है। हाँ, उन दोनों का  दृष्टिकोण समान है।  साहा हिली की की तरह एक व्यस्त खिलाड़ी है, वो वास्तव में शानदार खेले। जब साहा बल्लेबाजी के लिए जा रहा था, तो मैं मैथ्यू हेडन से कह रहा था कि साहा रन बनाने जा रहा है और उसने वो करके दिखा दिया।”ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने स्मिथ की रांची टेस्ट की रणनीति पर उठाये सवाल

आपको बता दें कि रांची टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम 328 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद थोड़ा संकट में आ गई थी, लेकिन साहा ने पुजारा के साथ मिलकर 199 रनों की साझेदारी कर भारतीय टीम को मैच जीतने की स्थिति में ले आए। साहा ने शानदार शतकीय पारी खेली। ये साहा के टेस्ट करियर का तीसरी शतक था।