माइकल क्लार्क के अनुसार इस खिलाड़ी की जगह युवराज सिंह होंगे अंतिम 11 का हिस्सा 1

टीम इंडिया इस समय चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही है, आईपीएल के दसवें सत्र के बाद अब भारतीय टीम के सभी स्टार खिलाड़ी तैयार है, चैंपियंस ट्रॉफी में अपना खिताब बचाने के लिए तैयारियों में जुट गयी है. भारतीय टीम ने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के अपने दोनों अभ्यास मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है और पहले न्यूजीलैंड और उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है और दोनों ही मुकाबलों में टीम ने सभी विभागों में ऐसा प्रदर्शन किया है, कि कप्तान कोहली के सामने किसे टीम से बाहर किया जाये और किसे अंतिम 11 में मौका दिया जाये.

रहाणे की जगह युवराज को मिले जगह

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ माइकल क्लार्क ने आजतक के सलाम क्रिकेट लाइव 2017 में कहा, कि युवराज सिंह को अजिंक्य रहाणे की जगह टीम इंडिया में मौका दिया जाना चाहिए.   लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे भारतीय ऑल राउंडर इरफ़ान पठान ने किया चैंपियंस ट्रॉफी की फाइनल 2 टीमों का खुलासा

क्लार्क ने कहा, “मैं दो सबसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ जाना चाहूँगा, धोनी और युवराज सिंह. यह उनका समय है, बड़े स्टेज पर टीम को मार्गदर्शन देने का और मुझे लगता है, कि आपको टीम में अनुभव और युवा जोश का अच्छा मिश्रण रखना ज़रूरी है. लेकिन अगर मुझे युवराज और रहाणे में से किसी एक को चुनना हो, तो मैं युवराज के साथ जाना चाहूँगा.”

शानदार फॉर्म में है युवराज सिंह

युवराज सिंह को इस साल के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह उनके शानदार फॉर्म के चलते मिली है. युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल में ही वनडे सीरीज के दौरान अपने करियर का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर 150 रनों की पारी खेली थी और अपनी लाजवाब फॉर्म का परिचय दे दिया था, उनके फॉर्म और अनुभव को मद्देनजर रखते हुए चयनकर्ताओं ने युवराज को टीम इंडिया में मौका दिया है और युवराज ने आईपीएल में भी अपनी फॉर्म जारी रखते हुए कई अच्छी पारियां खेली.

Advertisment
Advertisment

खराब फॉर्म से जूझ रहे है रहाणे

अजिंक्य रहाणे भारत के बाहर टीम के सबसे अहम बल्लेबाज़ रहे है, लेकिन पिछले कुछ समय से उनका बल्ला उनसे नाराज़ चल रहा है और उन्होंने काफी समय से कोई भी बड़ा स्कोर नहीं किया है और चैंपियंस ट्रॉफी के दोनों अभ्यास मैचों में भी रहाणे ने निराश ही किया है. ऐसे में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को जगह मिलना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है.  जिस प्यार के लिए धोनी ने अपने बाल छोटे कराये उसे ही उनके सामने से छीन ले गये युवराज सिंह

संगाकारा और क्लार्क ने की धोनी की तारीफ

इसी समारोह में बात करते हुए श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगाकारा ने भी क्लार्क की ही तरह धोनी की जमकर तारीफ की और कहा, कि “धोनी भारतीय टीम का अभिन्न अंग है और उन्होंने आईपीएल में भी स्टीव स्मिथ का काम काफी हद तक आसान कर दिया था और टीम इंडिया में भी उनकी भूमिका कुछ वैसे ही है. धोनी अब कप्तान नहीं है, लेकिन बतौर विकेटकीपर वो टीम के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित होंगे.”

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...