इंग्लिश टीम के खराब प्रदर्शन पर भड़के माइकल वॉन, इन्हें ठहराया ठहराया खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार 1
MANCHESTER, ENGLAND - AUGUST 30: James Anderson (L) talks to Michael Vaughan (R) and Isa Guha (C) whilst broadcasting for the BBC, who televise their first live match in 21 years prior to the 2nd Vitality International Twenty20 match between England and Pakistan at Emirates Old Trafford on August 30, 2020 in Manchester, England. (Photo by Stu Forster/Getty Images for ECB)

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज बुधवार को हो चुका है। सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर शरू हुआ जहां पहला दिन पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रहा। इंग्लैंड कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और इसके बाद मेजबान टीम महज 183 रनों के स्कोर पर सिमट गई।

कप्तान जो रूट के अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज 30 रनों के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। इंग्लैंड के इस निराशाजनक प्रदर्शन से पूर्व कप्तान माइकल वॉन काफी निराश दिखे। वॉन ने ट्विटर पर लिखा कि अब लोग इंग्लैंड के इस प्रदर्शन के लिए द हंड्रेड को जिम्मेदार ठहराने लगेंगे, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में क्या हुआ था, जब टीम काउंटी क्रिकेट खेलकर टेस्ट सीरीज खेल रही थी।

Advertisment
Advertisment

भारतीय गेंदबाजो के सामने बेबस दिखे इंग्लिश बल्लेबाज

इंग्लैंड का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय से काफी निराशाजनक रहा है। भारतीय सरजमीं पर फ़रवरी में खेली गई टेस्ट सीरीज 3-1 से गंवाने के बाद इंग्लैंड को अपने घर में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था।

इंग्लिश टीम के खराब प्रदर्शन पर भड़के माइकल वॉन, इन्हें ठहराया ठहराया खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार 2

भारत के खिलाफ कप्तान जो रूट के अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज क्रीज़ पर ज्यादा समय नहीं बिता पाया। रूट के अलावा जॉनी बेयरेस्टो ने 29 रनों की पारी खेली। डैन लॉरेंस और जोस बटलर तो अपना खाता भी नहीं खोल सके। भारतीय तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों को हावी होने का मौका ही नहीं दिया और पुरे दिन शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते रहे। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने चार, मोहम्मद शमी ने तीन, शार्दुल ठाकुर ने दो जबकि मोहम्मद सिराज ने एक विकेट अपने नाम किया।

माइकल वॉन ने लगाई इंग्लैंड को फटकार

Advertisment
Advertisment

वॉन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,

‘इंग्लैंड ऑलआउट हो गया, द 100 को इसके लिए जिम्मेदार ठहराएंगे लोग। एकदम बकवास… काउंटी क्रिकेट की तैयारियों के साथ जब न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ऑलआउट हुई थी, तब द हंड्रेड को किसी ने जिम्मेदार नहीं ठहराया। यह बहुत आसान बहाना है, खिलाड़ियों का क्या? जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।’

मैच के पहले दिन इंग्लैंड की पारी 183 रनों पर सिमट गई, जवाब में भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोये 21 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और केएल राहुल 9-9 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।