माइकल वॉन ने कहा ऑस्ट्रेलिया ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, गंवा सकती है दूसरा टेस्ट 1

भारतीय टीम कल से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में सीरीज सीरीज का दूसरा मैच खेलेगी। पर्थ के नये ऑप्टस स्टेडियम पर यह पहला टेस्ट मैच खेला पायेगा। इससे पहले यहाँ सिर्फ 2 वनडे और एक प्रथम श्रेणी मैच खेला गया है। इसमें तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली थी। अब इस मैच से पहले भी पिच पर काफी घास छोड़ा गया है। जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है।

ऑस्ट्रेलिया के पास तीन तेज गेंदबाज

माइकल वॉन ने कहा ऑस्ट्रेलिया ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, गंवा सकती है दूसरा टेस्ट 2

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हैजलवुड जैसे तीन बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। इसी वजह से उन्होंने ऐसी पिच बनाने का फैसला किया है। इन पिचों पर उनके गेंदबाज काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।

पहले मैच में उनके तेज गेंदबाजों ने शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन बाद में वह लय में नहीं दिखे। मिचेल स्टार्क अपने पुरे लय में गेंदबाजी नहीं कर रहे थे और भारतीय बल्लेबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए भी खतरा

माइकल वॉन ने कहा ऑस्ट्रेलिया ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, गंवा सकती है दूसरा टेस्ट 3

ऑस्ट्रेलिया ने भले ही हरी पिच बनाकर मैच जीत अपने नाम करने की रणनीति बनाई हो, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि इससे ऑस्ट्रेलिया की टीम को भी खतरा है और मामला उल्टा भी पड़ सकता है।

Advertisment
Advertisment

फॉक्‍स स्‍पोर्ट्स से बातचीत के दौरान माइकल वान ने कहा

“इंग्‍लैंड में भारत की गेंदबाजी और एडिलेड ओवल में प्रदर्शन को देखते हुए जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी और इशांत शर्मा निश्चित तौर पर रात को सोने के लिए जाते वक्‍त ऑस्‍ट्रेलिया को शुक्रिया जरूर कहेंगे।”

पहले मैच में भारतीय तेज गेंदबाज बेहतर

माइकल वॉन ने कहा ऑस्ट्रेलिया ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, गंवा सकती है दूसरा टेस्ट 4

एडिलेड में हुए पहले टेस्ट मैच में जहाँ भारतीय तेज गेंदबाजों ने 14 विकेट अपने नाम किये, वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों 12 विकेट ही मिले। इसी वजह से माइकल वॉन ने कहा कि घास छोड़ना पड़ा रिस्क हो सकता है।

उन्होंने कहा

“ऑस्‍ट्रेलिया पर्थ में ऐसी पिच बनाना चाहती है, जिस पर वह भारतीय बल्‍लेबाजों को आसानी से आउट कर सके। एडिलेड की पिच और वहां की कंडीशन से गेंदबाजों को ज्‍यादा मदद नहीं मिली थी, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों के अनुशासन और उनकी निरंतरता के कारण ही उन्‍हें सफलता मिली।”

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।