रविन्द्र जडेजा के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर जताई यह हैरानी 1

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 203 रनों के बड़े अंतर से हारकर पहला टेस्ट जीत लिया है। भारत के लिए इस मैच में रोहित शर्मा ने दोनों पारियों में शतक बनाया वहीं मयंक अग्रवाल ने पहली पारी में दोहरा शतक बनाया था। इनके अलावा गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

रविन्द्र जडेजा का बेहतरीन प्रदर्शन

रविन्द्र जडेजा के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर जताई यह हैरानी 2

Advertisment
Advertisment

भारत के लिए ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहली पारी में उन्होंने नाबाद 30 रन बनाये और साथ ही दो विकेट भी लिए। उन्होंने पहली पारी टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे किये थे।

दूसरी पारी में भी उन्होंने बल्लेबाजी में तेजी से आकर रन बनाये। 32 गेंदों में 40 रनों की पारी खेलकर भारत का स्कोर 300 के पार पहुँचने में मदद की। गेंदबाजी में भी 4 बल्लेबाजों को आउट किया और इसमें एक ही ओवर में तीन विकेट हैं।

माइकल वॉन ने किया ट्वीट

रविन्द्र जडेजा के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर जताई यह हैरानी 3

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रविन्द्र जडेजा के प्रदर्शन कर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला। उन्होंने हैरानी जताई है कि ऐसे प्रदर्शन के बाद भी भारतीय टीम जडेजा को लगातार मौका नहीं दिया है। उन्होंने लिखा

Advertisment
Advertisment

“रवींद्र जडेजा का एक और बहुत ही बेहतरीन टेस्ट मैच था। उन्हें कैसे बाहर कर दिया जाता है, ये मेरी सोच से परे है।”

विश्व कप में काफी कम मौके मिले

रविन्द्र जडेजा के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर जताई यह हैरानी 4

रविन्द्र जडेजा विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। वहां उन्हें खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला। टूर्नामेंट के अंतिम मैचों में उन्हें मौका मिला और उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा। इसके साथ सेमीफाइनल में भी वह टीम का हिस्सा थे।

भारतीय टीम की बल्लेबाजी सेमीफाइनल मुकाबले में पूरी तरह फ्लॉप रही थी और टीम बड़ी हार की तरफ बढ़ रही थी। उसके बाद जडेजा ने 77 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टीम में मैच में वापस लाया था। हालाँकि, फिर भी वह भारत को जीत नहीं दिला पाए।