IPL 2019- जॉनसन को पसंद नहीं आई ऋषभ पंत की 18 गेंदों में 50 रनों की तूफानी पारी, इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से की तुलना 1

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के अपने पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जोरदार धमाका किया है। भारतीय टीम में तीनों ही फॉर्मेट में अपनी जगह बना चुके ऋषभ पंत ने आईपीएल के पहले मैच से ही अपना प्रभाव छोड़ने में कोई कमी नहीं रखी।

ऋषभ पंत ने पहले ही मैच में दिखाया अपना जलवा

रविवार को मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया। इस सीजन नए नाम और कलेवर के साथ उतरी दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज ऋषभ पंत का अंदाज पिछले सीजन वाला ही रहा।

Advertisment
Advertisment

IPL 2019- जॉनसन को पसंद नहीं आई ऋषभ पंत की 18 गेंदों में 50 रनों की तूफानी पारी, इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से की तुलना 2

ऋषभ पंत ने देखते ही देखते मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों का कत्लेआम करते हुए महज 27 गेंदों का सामना कर 78 रनों का नाबाद पारी खेल दिल्ली कैपिटल्स को 213 के पहाड़ जैसे लक्ष्य तक पहुंचाया।

ऋषभ पंत की आलोचना करने वालों पर भड़के माइकल वॉन

ऋषभ पंत की इस पारी के बाद अब उनकी पूरे क्रिकेट जगत में जयजयकार हो रही है। भारत के 21 साल के युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत ने दिखा दिया कि वो किसी भी स्थिति में बल्लेबाजी करने को तैयार हैं और भारत के लिए लंबे समय तक प्रतिनिधित्व करने को भी तैयार हैं।

IPL 2019- जॉनसन को पसंद नहीं आई ऋषभ पंत की 18 गेंदों में 50 रनों की तूफानी पारी, इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से की तुलना 3

Advertisment
Advertisment

युवा बल्लेबाज पंत की इस पारी के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने जमकर तारीफ करते हुए ट्वीट कर लिखा कि “आईपीएल 2019 में ऋषभ पंत ने 17 गेंदों में 50 रन बनाए। ना जाने क्यों भारत में उनकी आलोचना होती है। उन्हें खेलने का तरीका बता दें।”

 

तो मिचेल जॉनसन ने पंत को कह दिया पंत को भाग्यशाली

माइकल वॉन ने जहां ऋषभ पंत की आलोचना करने वाले पर अपनी बार रखी तो वहीं उनके इस ट्वीट पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने जवाब देते हुए रिट्वीट किया।

https://twitter.com/MitchJohnson398/status/1110013896029433856

जिसमें जॉनसन इस पारी को कुछ भाग्यशाली मानते हैं साथ ही पंत की तुलना अपने हमवतन ग्लेन मैक्सवेल से कर रहे हैं। जॉनसन ने ट्वीट कर लिखा कि

“काफी हद तक तो टी20 क्रिकेट भाग्य के खेल में शामिल होता है। और शायद दूसरे फॉर्मेट में ज्यादा कौशल होना चाहिए। लेकिन मैं उन्हें एक खिलाड़ी के रूप में पसंद करता हूं। मुझे मैक्सवेल की समानताएं इनमें दिखती हैं। पंत को उनका मार्गदर्शन करने के लिए सही लोगों की जरूरत है।”

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।