आईपीएल 2019: माइकल वॉन ने टूर्नामेंट के विजेता, पर्पल कैप और ऑरेंज कैप जीतने वालों की भविष्यवाणी की 1

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन की शुरुआत आज से हो रही है। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जायेगा। चेन्नई की टीम ने अभी तक तीन आईपीएल जीता है वहीं आरसीबी एक भी आईपीएल नहीं जीत पाई है। इस मैच और टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कई बड़ी भविष्यवाणी की है।

यह खिलाड़ी बनेगा ऑरेंज कैप

आईपीएल 2019: माइकल वॉन ने टूर्नामेंट के विजेता, पर्पल कैप और ऑरेंज कैप जीतने वालों की भविष्यवाणी की 2

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भविष्यवाणी की है कि दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हो सकते हैं। पिछले सीजन में वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

दिल्ली के लिए खेलते हुए पंत ने 14 मैच में 684 रन बनाये थे। उनसे ज्यादा रन सिर्फ केन विलियमसन के थे लेकिन उन्होंने पंत से तीन ज्यादा मैच भी खेले थे। इसी वजह से माइकल वॉन ने उनपर दांव लगाया है।

पर्पल कैप जीतेगा स्पिनर

आईपीएल 2019: माइकल वॉन ने टूर्नामेंट के विजेता, पर्पल कैप और ऑरेंज कैप जीतने वालों की भविष्यवाणी की 3

माइकल वॉन ने पहले ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के नाम की भविष्यवाणी की है। उनके अनुसार कोलकाता नाईट राइडर्स के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव इस सीजन में पर्पल कैप अपने नाम करेंगे।

Advertisment
Advertisment

कुलदीप यादव ने पिछले सीजन में अच्छी गेंदबाजी की थी और 16 मैच में 17 विकेट चटकाए थे। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 9वें स्थान पर थे लेकिन इस सीजन वॉन के अनुसार पर पर्पल कैप जीत सकते हैं।

विजेता का नाम भी बताया

आईपीएल 2019: माइकल वॉन ने टूर्नामेंट के विजेता, पर्पल कैप और ऑरेंज कैप जीतने वालों की भविष्यवाणी की 4

इसके साथ ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आईपीएल के विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है। उनके अनुसार अभी तक एक बार भी आईपीएल ख़िताब नहीं जीतने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस बार ट्रॉफी जीत सकती है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अभी तक तीन बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेल चुकी है। 2009 में डेक्कन चार्जर्स, 2011 में सीएसके और 2016 में सनराइजर्स के हाथों बैंगलोर को हार मिली थी।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।