ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी धरती पर शानदार खेल दिखाते हुए पाकिस्तान की टीम को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 के अंतर से हरा दिया है. इसी साल ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका की टीम को भी अपनी धरती पर 2-0 से टेस्ट सीरीज हराई थी. साथ ही इंग्लैंड की धरती पर खेली गई एशेज टेस्ट सीरीज को ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-2 से बराबर करने में कामयाब रही थी.
वॉर्नर-स्मिथ के आने से ऑस्ट्रेलिया को मिली है मजबूती
जब से बैन के बाद स्टीवन स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी हुई है. तब से ऑस्ट्रेलिया की टीम और ज्यादा मजबूत नजर आ रही हैं. ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराना किसी भी टीम के लिए काफी मुश्किल दिख रहा है. पाकिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया में दोनों टेस्ट मैच में पारी की अंतर से हार का सामना करना पड़ा है.
भारत हरा सकता है ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर
इसी बीच माइकल वॉन ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है. जिसमे उन्होंने कहा है कि सिर्फ भारत ही एक ऐसी टीम है, जो ऑस्ट्रेलिया को वर्तमान समय में उसी की धरती पर हराने का दम रखती है.
उन्होंने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “ऑस्ट्रेलिया को इन परिस्थितियों में हराने के लिए सिर्फ भारत के पास ही उपकरण मौजूद है.”
बता दें, कि साल 2018-19 के दौरे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार उसी की धरती पर 2-0 के अंतर से हराया भी था. अब साल 2020 के अंत में भी भारत ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाला है.
This Australian Team in these conditions are going to take some beating … Only @BCCI #India have the tools to do so at this stage imo … #AUSvPAK
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) December 2, 2019
अपने ट्वीट व बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं वॉन
आपकों बता दें, कि माइकल वॉन ने इंग्लैंड की टीम के लिए कुल 82 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमे उन्होंने 41.4 की औसत से 5719 रन बनाये. उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट करियर में इंग्लैंड के लिए कुल 86 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 27.1 की औसत से 1982 रन बनाये हैं. वह इंग्लैंड टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. बता दें, कि वह अपने ट्वीट और अपने बयानों के लिए आयेदिन सुर्खियों में रहते हैं.
vineetarya
Related posts
Quick Look!
INDvsWI : किरोन पोलार्ड ने जीत के बाद अपने खिलाड़ियों के बांधे तारीफों के पुल
हैदराबाद में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया था. आज इन दोनों टीमों के बीच तिरुवनंतपुरम में…