ट्विटर पर एक बार फिर ट्रोल हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन, ये है वजह 1

कुछ ही घंटों में इंग्लैंड और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। भारत ने सीरीज के पहले मैच को 8 विकेट से जीत लिया था वहीं दूसरे मैच में इंग्लैंड टीम ने शानदार वापसी करते हुए 86 रनों से जीत दर्ज की। आज हेडिंग्ले के लीड्स में होने वाले मुकाबले पर सभी की नजर टिकी हैं क्योंकि यह मुकाबला वनडे की नंबर एक और नंबर दो की टीमों के बीच है। दोनों ही टीमों की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की होगी।

माइकल वॉन ने की इंग्लैंड की जीत की भविष्यवाणी

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह किसी भी क्रिकेट के मुद्दे पर अपनी बात रखने में पीछे नहीं रहते और इसी वजह से कई बार विवादित पोस्ट भी डाल देते हैं। इस बार वॉन ने भविष्यवाणी की है कि इंग्लैंड की टीम लीड्स में होने वाले वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम कर लेगी। उन्होंने ट्विटर पोस्ट में लिखा है,“इंग्लैंड को सीरीज जीतते देखने के लिए लीड्स जाने का समय आ गया है”

भारतीय प्रशंसकों ने वॉन को किया ट्रोल

ट्विटर पर यह पोस्ट डालने के बाद लोगों ने वॉन को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/SavageRaptor7/status/1019111036299902976

अब देखने वाली बात होगी कि अगर इंग्लैंड की टीम मैच जीत जाती है तो वॉन ट्रोलर्स को किस तरह जबाव देते हैं।

पहले भी कई बार हो चुके हैं ट्रोल

यह पहला मौका नहीं है जब पूर्व इंग्लिश कप्तान वॉन ट्विटर पर ट्रोल हुए हैं। इससे पहले भी भारतीय टीम के खिलाफ पोस्ट डालने की वजह से कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके हैं। कुछ समय पहले  ही वॉन ने जोस बटलर को महेंद्र सिंह धोनी से बेहतर फिनिशर बताया था। जिसके बाद लोगों ने जमकर उनके मजे लिए थे। इसके अलावा कोहली और सचिन की तुलना करने की वजह से भी वॉन ट्रोल हो चुके हैं।