IPL 2021- माइकल वॉन ने की बड़ी अजीब प्रीडिक्शन, मोर्गन को लेकर दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया 1

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का खिताबी मुकाबला आज खेला जाना है। क्रिकेट की इस सबसे हाई प्रोफाइल टी20 क्रिकेट लीग के सबसे बड़े मुकाबले पर पूरे क्रिकेट जगत की नजरें टिकी हुई हैं। इस खिताबी जंग के लिए कोलकाता नाइट राईडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी।

फाइनल मैच में ओएन मोर्गन की फॉर्म पर टिकी हैं खास नजरें

कोलकाता नाइट राईडर्स की टीम ने इस सीजन के दूसरे हाफ में काफी प्रभावित किया। केकेआर की टीम जहां पहले हाफ में केवल 2 मैच ही जीत सकी थी, जिनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद किसी को नहीं थी, लेकिन दूसरे हाफ में वापसी करते हुए फाइनल में भी पहुंच गई।

Advertisment
Advertisment

IPL 2021- माइकल वॉन ने की बड़ी अजीब प्रीडिक्शन, मोर्गन को लेकर दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया 2

शुक्रवार को दुबई में होने वाले इस फाइनल मुकाबले में केकेआर के कप्तान ओएन मोर्गन पर खास नजरें हैं, जो बिल्कुल भी लय में नहीं दिख रहे हैं। मोर्गन ने अपनी बल्लेबाजी से काफी निराश किया है, लेकिन उनकी कप्तानी ने हर किसी को प्रभावित किया है।

मोर्गन को लेकर माइकल वॉन का अजीब प्रेडिक्शन

ओएन मोर्गन ने इस सीजन अपनी कप्तानी से तो केकेआर को फाइनल में पहुंचा दिया, लेकिन खुद ने 16 मैचों में केवल 129 रन ही बना सके। उनकी फॉर्म केकेआर के लिए चिंता बनी हुई है। इसी बात को आगे रखते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक बड़ा ही अनोखी भविष्यवाणी की है।

IPL 2021- माइकल वॉन ने की बड़ी अजीब प्रीडिक्शन, मोर्गन को लेकर दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया 3

Advertisment
Advertisment

माइकल वॉन का मामना है कि खराब फॉर्म के कारण फाइनल मैच में मोर्गन अपने आपको ही प्लेइंग-11 से बाहर बैठा सकते हैं। फाइनल मैच में मोर्गन खुद को ड्रॉप कर दें तो उन्हें हैरानी नहीं होगी।

मोर्गन खुद को टीम से बाहर रखे, तो नहीं होगी हैरानी

माइकल वॉन ने कहा कि

“उन्हें पिच को लेकर फैसला करना होगा, क्योंकि वे शारजाह में खेले थे, जहां की पिच, कंडीशन से वे वाकिफ थे और अपने प्लेइंग 11 को लेकर कायम रहे। दुबई में हालात अलग होंगे, यहां विकेट अलग बर्ताव कर सकता है। अगर आंद्रे रसेल चार ओवर फेंकने में सक्षम होंगे, तो वो शाकिब अल हसन की जगह प्लेइंग 11 में ले सकते हैं।”

IPL 2021- माइकल वॉन ने की बड़ी अजीब प्रीडिक्शन, मोर्गन को लेकर दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया 4

“मुझे लगता है कि आंद्रे रसेल काफी अहम खिलाड़ी हैं, तो मैं उन्हें तो जरूर टीम में शामिल करता। इन सब में इयोन मोर्गन खुद को भी ड्रॉप कर दें तो हैरान मत होना क्योंकि वो कुछ इस तरह के इंसान हैं।”