गेरी बेलेंस के चयन पर इंग्लैंड के दो पूर्व कप्तानों ने उठायें सवाल, जो रूट को दिया ये सलाह 1
photo credit : Getty images

इंग्लैंड की टीम अपने नए सीजन की शुरुआत चार टेस्ट मैचों की सीरिज से करेगी, जिसका पहला टेस्ट मैच 6 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जायेगा, इंग्लैंड को ये टेस्ट सीरिज दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ खेलना है, इंग्लैंड की टीम इस बार टेस्ट सीरिज में नए कप्तान  जो रूट के नेतृत्व में मैदान में उतरेगी, लेकिन इंग्लैंड टीम के दो पूर्व कप्तान माइकल वान और नासिर हुसैन ने टेस्ट मैच के चयनित टीम विरोध किया है.

गेरी बेलेंस की वापसी का किया विरोध

Advertisment
Advertisment
गेरी बेलेंस के चयन पर इंग्लैंड के दो पूर्व कप्तानों ने उठायें सवाल, जो रूट को दिया ये सलाह 2
photo credit : Getty images

कुछ ही दिनों पहले ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट सीरिज के लिए इंग्लैंड की टीम का चयन किया था, जिसमे उन्होंने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले गेरी बेलेंस को टीम में शामिल किया है, जिसका विरोध इंग्लैंड के ये दोनों पूर्व कप्तान कर रहे है, क्योकि दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजी के सामने बेलेंस का हालिया फॉर्म भी साथ नहीं दे रहा है, जिसके कारण उनके चयन का विरोध हो रहा है.इस भारतीय बल्लेबाज जून महीने में बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जिसे आज तक सहवाग, धोनी और कोहली जैसे दिग्गज भी नहीं बना सके

तीन नंबर पर बेलेंस चिंता का विषय

गेरी बेलेंस के चयन पर इंग्लैंड के दो पूर्व कप्तानों ने उठायें सवाल, जो रूट को दिया ये सलाह 3
photo credit : Getty images

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वान ने गेरी बेलेंस के चयन पर कहा, कि “वे काफी कॉन्फिडेंट खिलाड़ी है और उन्होंने यॉर्कशायर के लिए काफी रन बनायें है, लेकिन मोर्नी मोर्कल, कंगिसो रबाडा और फिलेंडर के सामने उनकी बल्लेबाजी संदेह पैदा करती है, जब वे लगतार इन तीन गेंदबाजों का सामना करेंगे और वो भी 137 किलोमीटर की रफ़्तार से आने वाले गेंदों का तो वे जल्द आउट हो सकते है.” खुलासा- सिर्फ विराट कोहली ही नहीं CAC ने भी कुंबले की साथ नाइंसाफी, नहीं सुनी कुंबले की बात बस विराट से ही जाना पूरा मामला

हुसैन ने कहा इस नंबर पर भेजो बल्लेबाजी को

Advertisment
Advertisment
गेरी बेलेंस के चयन पर इंग्लैंड के दो पूर्व कप्तानों ने उठायें सवाल, जो रूट को दिया ये सलाह 4
photo credit : Getty images

वहीं इंग्लैंड टीम के एक और पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने गेरी बेलेंस के चयन के बाद कहा कि “मै बेलेंस को नंबर 5 पर बल्लेबाजी कराने की सलाह देता हूँ, क्योकि मुझे लगता है कि वे उपरी क्रम में तेज गेंदबाजों का सामना करने के लिए सही नहीं है, बेलेंस का चयन सिर्फ इसलिए हुआ है कि उन्होंने अच्छा फॉर्म दिखाया था, बेलेंस अपनी काउंटी टीम के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करते है, जबकि इंग्लेंड टीम के लिए वे नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे और यही चिंता का विषय है.” तीसरा वनडे खेलने से पहले भारतीय टीम सता रहा है इतिहास का डर, रैना, कोहली और रोहित जैसे दिग्गजों के होते हुए शर्मनाक तरह से हारी थी टीम

गेरी बेलेंस के चयन पर इंग्लैंड के दो पूर्व कप्तानों ने उठायें सवाल, जो रूट को दिया ये सलाह 5
photo credit : Getty images