मिड इनिंग में शोयब मलिक ने किया खुलासा बताया आखिर क्यों इंग्लैंड को 211 पर रोकने में सफल रहा पाकिस्तान 1
CARDIFF, WALES - JUNE 14: Hasan ALi of Pakistan celebrates the wicket of Eoin Morgan of England during the ICC Champions Trophy Semi Final match between England and Pakistan at the SWALEC Stadium on June 14, 2017 in Cardiff, Wales. (Photo by Harry Trump-IDI/IDI via Getty Images)

आज 14 जून बुधवार को आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच कार्डिफ के मैदान में खेला जा रहा है. इस मैच से पहले सभी को इंग्लैंड की हालिया फॉर्म को देखते हुए उम्मीद थी, कि इस मैच में इंग्लैंड की टीम का ही दबदबा रहेगा. मगर पहली इनिंग को देखते हुए मैच में पाकिस्तान का दबदबा नजर आ रहा है. पाकिस्तान की टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मेजबान इंग्लैंड की टीम को मात्र 211 रन पर आल आउट कर दिया है.सेमीफाइनल से पहले भुवी और जडेजा के साथ ये तस्वीर शेयर कर भावुक हुए कप्तान विराट कोहली

पाक गेंदबाजो के आगे नतमस्तक हुए अंग्रेज 

Advertisment
Advertisment

चैंपियन ट्रॉफी के इस पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान के गेंदबाजो ने अपने कप्तान का फैसला सही साबित करते हुए मेजबान इंग्लैंड की टीम को मात्र 211 रन पर आल आउट कर दिया. पाकिस्तान के गेंदबाजो के आगे मेजबान इंग्लिश बल्लेबाज नतमस्तक नजर आये और पुरे 50 ओवेर्स भी नहीं खेल पाए.

एक भी अर्धशतक नहीं लगा इंग्लैंड की पारी में

मिड इनिंग में शोयब मलिक ने किया खुलासा बताया आखिर क्यों इंग्लैंड को 211 पर रोकने में सफल रहा पाकिस्तान 2
photo credit with getty images

पाकिस्तान के गेंदबाजो के आगे इंग्लैंड के खिलाड़ी इस तरह बेबस थे, कि पूरी पारी के दौरान इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं लगा पाया. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन जो रूट ने 56 गेंदों में 46 रन बनाए व उसके बाद जॉनी बैरेस्टा ने 57 गेंद में 47 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज बल्लेबाज मैदान में ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया.

हसन अली ने बरपाया कहर

Advertisment
Advertisment
मिड इनिंग में शोयब मलिक ने किया खुलासा बताया आखिर क्यों इंग्लैंड को 211 पर रोकने में सफल रहा पाकिस्तान 3
photo credit with getty images

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने कहर बरपाते हुए तीन अंग्रेज बल्लेबाजो को पवेलियन भेजा. हसन ने अपने 10 ओवेर्स में मात्र 35 रन देकर तीन विकेट लिए. हसन के अलावा जुनैद खान व रूमन रईस ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किये.जिस जैकेट को आज तक सबसे लकी मानते है धोनी, उसी जैकट को लेकर कोहली ने कहा पहनने के बाद लगते है जोकर

मिड इनिंग में मलिक ने दिया ये बयान

मिड इनिंग में शोयब मलिक ने किया खुलासा बताया आखिर क्यों इंग्लैंड को 211 पर रोकने में सफल रहा पाकिस्तान 4
photo credit with getty images

इंग्लैंड की इनिंग खत्म होने के बाद पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोयब मलिक ने इंटरव्यू में कहा हमारे गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन किया, हालांकि यह बल्लेबाजो के लिए बल्लेबाजी करने के लिए एक अच्छा विकेट नहीं था, मगर फिर भी हमारे गेंदबाजो की जितनी तारीफ की जाये उतनी कम है.  सरफराज ने भी बहुत अच्छी कप्तानी की उसने सही समय में गेंदबाजी में परिवर्तन किये. हसन ने भी अपना काम बखूबी निभाया. वो जिस तरह से गेंदबाजी कर रहा है लगता है वो अलग ही मुकाम में पहुच गया है, अब जिम्मेदारी बल्लेबाजो की है”

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul