एक बार फिर भारत ने दोहराया इतिहास, भारतीय टीम को करना पड़ेगा हार का सामना! 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू हो चुकी हैं. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला पुणे में खेला जा रहा हैं. जहाँ मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 260 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया की टीम के प्रदर्शन को देखने के बाद सभी को लगने लगा था, कि मेजबान भारतीय टीम शानदार खेल दिखाएंगी और मेहमान टीम को चुनौती देंगी. GYM में अपनी पड़ोसी पार्टनर को दिल दे बैठे था यह भारतीय क्रिकेटर

मगर ऐसा ना हो सका भारतीय टीम मात्र 105 रनों पर सिमट गयी. ऑस्ट्रेलिया की टीम के गेंदबाजों ने जमकर भारतीय टीम के बड़े बड़े बल्लेबाजों की क्लास लगाई और किसी भी बल्लेबाज़ की एक ना चलने दी.

Advertisment
Advertisment

आलम तो यहाँ तक बन गया, कि दूसरे टेस्ट के पहले सत्र में बल्लेबाज़ी करने उतरी मेजबान भारतीय टीम मात्र 40 ओवर ही खेल सकी और सिमट गयी. विडियो : OMG! सचिन को शेर जबकि कोहली को लोमड़ी कह गए नजफगढ़ के नवाब

मैच में एक समय ऐसा भी था, जब भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 70 रन था. मगर देखते ही देखते ही पूरी टीम मात्र 105 रनों पर ढ़ेर हो गयी. भारतीय टीम के आखिरी सात विकेट तो मात्र 11 रनों के अन्तराल पर ही गिर गये.

आप सोच रह होंगे, कि अभी तो मैच खत्म नहीं हुआ, तो हम कैसे कह सकते हैं, कि भारतीय टीम यह मैच हार जायेंगी. दरअसल साल 2015 के बाद यह पहला ऐसा कोई मौका हैं, जब भारतीय टीम के सात विकेट 100 से कम रनों पर गिर गये हो. वैलेंटाइन डे के मौके पर खुल्लम खुल्ला किया विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा से प्यार का इजहार

आखिरी बार जब टीम इंडिया के सात विकेट 100 रनों से पहले ही गिर चुके थे, तब भारतीय टीम वो मुकाबला 63 रनों से हार गयी थी. यह मैच भारतीय टीम ने श्रीलंका के विरुद्ध, गाले में खेला था.

Advertisment
Advertisment

पुणे टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम के सात विकेट 100 रनों से पहले ही गिर गये. ऐसे में यह कहा जा सकता हैं, कि शायद भारतीय टीम यह मैच हार जायेंगी. यही नहीं इतिहास भी भारतीय टीम के लिए कुछ यह ही कहता हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.