माईक हेसन ने बताया आईपीएल नीलामी की रणनीति, इन खिलाड़ियों को खरीदना होगी प्राथमिकता 1

किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व मुख्य कोच माइक हेसन, जो अब आरसीबी के क्रिकेट संचालन निदेशक हैं, ने कहा कि टीम लड़ाई के लिए तैयार है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में हमेशा से बड़े सितारे रहे हैं लेकिन टीम कभी भी खिताब नहीं जीत पाई है. टीम फाइनल तक तो पहुंची है, लेकिन उस आखिरी पड़ाव को पार नहीं कर पाई है. बैंगलोर फ्रैंचाइजी इस बार नए कोचिंग स्टाफ के साथ है. टीम ने इस बार काफी खिलाड़ियों की रिलीज किया.

टीम की कोशिश इस बार ऐसे खिलाड़ियों को चुनना होगा जो शायद उसका खिताबी सूखा समाप्त कर सके. 19 दिसंबर को टीम की कोशिश सही संतुलन के लिए खिलाड़ी चुनने की होगी. किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व मुख्य कोच माइक हेसन, जो अब आरसीबी के क्रिकेट संचालन निदेशक हैं, ने कहा कि टीम लड़ाई के लिए तैयार है.

Advertisment
Advertisment

माईक हेसन ने स्टार स्पोर्ट्स में एक खास टीवी शो के दौरान कहा-

माईक हेसन ने बताया आईपीएल नीलामी की रणनीति, इन खिलाड़ियों को खरीदना होगी प्राथमिकता 2

हम पिछले कुछ महीनों से काम कर रहे हैं, जिसमें हमारे बीच नकली नीलामी करना शामिल है, जिसे अब प्रतिबिंबित करना है. इसके अतिरिक्त, हम उन खिलाड़ियों की पूरी जानकारी इकठ्ठा कर रहे हैं जिनमें हमें रुचि है. हम उन खिलाडियों की सही भूमिका की पहचान कर रहे हैं.

माईक हेसन ने आगे कहा-

We were not careful during the match: Hesson

बहुत कुछ इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप बजट को ध्यान में रखते हुए कुछ खिलाड़ियों के साथ कितना आगे जाना चाहते हैं. विराट इस प्रक्रिया का हिस्सा रहे हैं और हम नीलामी के ब्रेक के दौरान उनके संपर्क में रहेंगे. साइमन, विराट और मैं बहुत सी बैठकों का हिस्सा रहे हैं. इसके अलावा, कुछ खिलाड़ियों के नाम पर जिन्हें मैं महसूस करता हूं कि वे बड़ी रकम हासिल कर रहे हैं वें खिलाड़ी रॉबिन (उथप्पा) और युवा बल्लेबाज टॉम बैटन हैं

Advertisment
Advertisment

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

टीम- एबी डि विलियर्स, विराट कोहली, गुरकीरत सिंह, मोईन अली, पार्थिव पटेल, शिवम दुबे, वॉशिंग्टन सुंदर, नवदीप सैनी, देवदत्त पडीक्कल, युजवेंद्र चहल
कितने खिलाड़ियों की जगह बाकी- 12 (छह घरेलू, छह विदेशी)
कितना पैसा खर्च किया- 57.10 करोड़ रुपये
कितना पैसा बाकी- 27.90 करोड़ रुपये

किस तरह के खिलाड़ियों की जरूरत

माईक हेसन ने बताया आईपीएल नीलामी की रणनीति, इन खिलाड़ियों को खरीदना होगी प्राथमिकता 3

टीम को विदेशी खिलाड़ियों से ही अपनी टीम को मजबूती देनी होगी. टीम को विदेशी ऑलराउंडर, विकेटकीपर और तेज गेंदबाज चाहिए. इसके अलावा मध्यक्रम में उपयोगी बल्लेबाज की भी जरूरत. टीम काफी हद तक एबीडी और कोहली पर निर्भर है.