Mike Hesson

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल का 14वां सीजन अब तक काफी बेहतर साबित हुआ है। वहीं अपने इस सीजन को दूसरे फेज में और बेहतर बनाने के लिए आरसीबी ने एक नए धुरंधर बल्लेबाज को टीम में शामिल कर लिया है। टीम के कोच माइक हेसन (Mike Hesson) ने इस खिलाड़ी के बारे में जानकारी देते हुए इसकी काबिलियत को महान बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स के बराबर बताया है। ऐसे में इस नए बल्लेबाज के बारे में जानना और भी जरूरी हो गया है। तो आइए जानते हैं..

मैक्सवेल-डिविलियर्स को रिप्लेस कर सकते हैं डेविड: Mike Hesson

IPL 2021: Who Is Tim David? Here's Everything About Singaporean Cricketer Signed By RCB

Advertisment
Advertisment

आरसीबी टीम के कोच माइक हेसन (Mike Hesson) ने टीम में हुए बदलाव को लेकर बात करते हुए कहा..

 ”फिन एलन के बाहर होने के कारण हमने टीम मिडिल ऑर्डर मजबूत करने के लिए टिम डेविड को शामिल किया है। उन्होंने हाल के दिनों में बिग बैश लीग में हॉबर्ट हरिकेंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। वह एक पावरफुल प्लेयर हैं और आवश्यक हो तो वह ग्लेन मैक्सवेल या एबी डिविलियर्स के लिए एक सीधा स्वैप बन सकते हैं। इसके साथ ही वे हमें पूरे ऑर्डर में अन्य विकल्प भी देते हैं।”

“हमारे पास अभी एक से अधिक जगह खाली हैं, जिसे हम आने वाले दिनों में भरने की कोशिश करेंगे। हां, टीम को एकसाथ लाने के लिए समय काफी व्यस्त था। लेकिन हमें जो ये टीम मिली है, हम उसमें खुश हैं। वानिंदु, चमीरा और टिम डेविड निश्चित रूप से उच्च गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं जो एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल और काइल जेमीसन और डेनियल क्रिश्चियन जैसे खिलाड़ी है। तो यह हमारे आठ विदेशी खिलाड़ियों में से सात खिलाड़ी हैं।”

कौन हैं टिम डेविड?

All You Need To Know About Royal Challengers Bangalore's (RCB) Latest Signing Tim David

सिंगापुर में जन्मे, टिम डेविड (Tim David) अब ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं। जहां उन्होंने 2017-18 बिग बैश लीग सीजन में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेलते हुए अपना टी20 डेब्यू किया था। बेहराल अब डेविड ने कुल 15 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.50 की औसत से 558 रन बनाए हैं। उन्होंने हाल ही में रॉयल लंदन वनडे कप में सरे के लिए 140, 52 और 102 रनों की पारियां खेली थी। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में 6 मैचों के दौरान 45 की औसत से कुल 180 रन बनाए थे।