इस दिग्गज खिलाड़ी ने दिए बड़े संकेत अगले साल बन सकते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख कोच, खतरे में आ सकती हैं फ्लेमिंग की जगह 1
NAVI MUMBAI, INDIA - APRIL 25: Players of the Chennai Super Kings celebrate victory over the Indians during the 2010 DLF Indian Premier League T20 Final between Mumbai Indians and Chennai Super Kings played at DY Patil Stadium on April 25, 2010 in Navi Mumbai, India. (Photo by Daniel Berehulak-IPL 2010/IPL via Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज माइक हस्सी ने इंडियन प्रीमियर लीग के 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम के प्रमुख खिलाड़ी के तौर पर उभरे थे, जब उन्होंने 118.84 की स्ट्राइक रेट पर 492 रन बनाए थे. उन्होंने 2008-2013 से सीएसके में पांच सफल साल बिताए, जिसमें दो बार आईपीएल खिताब दिलाने में भूमिका निभाई. सीएसके पर दो साल पहले लगे बैन के वक्त भी वह टीम का हिस्सा थे. अब चेन्नई सुपर किंग्स फिर से लौट रही है. और इस बार फिर माइक हस्सी ने टीम से जुड़ने की इच्छा जताई है. 

अब इस रूप में टीम से जुड़ सकते हैं-

Advertisment
Advertisment

इस दिग्गज खिलाड़ी ने दिए बड़े संकेत अगले साल बन सकते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख कोच, खतरे में आ सकती हैं फ्लेमिंग की जगह 2

पूर्व चेन्नई खिलाड़ी ने एक प्रश्न के जवाब में हस्ते हुए कहा कि जाहिर है अब मै बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल नही हो सकता, लेकिन मै चेन्नई की टीम का कोच बनने कों उत्सुक हूँ. क्योंकि चेन्नई से मैं पहले खेल चुका हूँ. माइक हस्सी चेन्नई की टीम में ओपनिंग किया करते थे और अपनी बल्लेबाजी से टीम के लिए एक मजबूत आधारशिला रखते थे. अब वह बिलकुल नई तैयारी के लिए तैयार हैं. अब उन्हें देखना दिलचस्प होगा, कि आगे की पारी किस तरह बढाते हैं.

जब लक्ष्मण ने कहा, भारतीय कोच बनने के लिए-

इस दिग्गज खिलाड़ी ने दिए बड़े संकेत अगले साल बन सकते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख कोच, खतरे में आ सकती हैं फ्लेमिंग की जगह 3

Advertisment
Advertisment

माइक हस्सी ने बताया कि एक बार मेरे दोस्त और भारतीय टीम के पूर्व भरोसेमंद बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने मुझसे भारतीय टीम का कोच बनने के लिए कहा था ‘वेरी वेरी स्पेशल’ के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइक हस्सी से टीम इंडिया के कोच बनने के लिए बातचीत की थी. हसी ने अपनी किताब में भी यह खुलासा किया। हसी ने कहा, ‘मुझसे लक्ष्मण ने पूछा था कि क्या मैं भारत का कोच बनने का इच्छुक हूं.’ लक्ष्मण ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से पिछले आईपीएल के दौरान मिले थे और तब उन्होंने उनसे यह बात पूछी थी.

हस्सी ने कहा था ‘नो’-

इस दिग्गज खिलाड़ी ने दिए बड़े संकेत अगले साल बन सकते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख कोच, खतरे में आ सकती हैं फ्लेमिंग की जगह 4

हसी ने कहा लक्ष्मण ने मुझसे पूछा था कि क्या मेरी भारत का कोच बनने की इच्छा है. लेकिन मेरा शुरुआती जवाब ना था क्योंकि उस समय मैं साल में 10 महीने यात्रा नहीं करना चाहता था.’ ‘…इसलिए नहीं बनना चाहता कोच’ उन्होंने कहा, ‘मैं अपने परिवार के साथ घर पर रहना चाहता था और उस समय की भरपाई करना चाहता था जो पिछले कुछ सालों में मैंने गंवाया लेकिन मैंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं इंटरनेशनल क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनने के लिए तैयार हूं, लेकिन अब मुझे लगता है कि मै यह कर सकता हूँ.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...