पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर ने इस पाकिस्तानी बल्लेबाज़ को बताया कोहली के समान 1

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर अपनी पाकिस्तानी टीम के एक बल्लेबाज़ की तुलना करते हुए कहा हैं, कि हमारे देश का यह खिलाड़ी बिलकुल विराट कोहली की तरह खेलता हैं.

टीम के कोच मिकी आर्थर ने अपनी टीम के टॉप आर्डर बल्लेबाज़ बाबर आज़म की तुलना भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली से करते हुए कहा, कि-

Advertisment
Advertisment

”हमारी टीम के बल्लेबाज़ बाबर आज़म बिलकुल विराट कोहली के अंदाज़ में ही बल्लेबाज़ी करते हैं. न्यूजीलैंड के विरुद्ध उन्होंने जो खेल दिखाया, वह अद्भुत था. बाबर के खेलने की जो तकनीक है वह कोहली के समान ही हैं. आज़म अभी युवा खिलाड़ी हैं और मैं यह कह सकता हूँ, कि वह पाकिस्तानी टीम के लिए बहुत क्रिकेट खेलेंगे.”

मिकी आर्थर ने ”एक्सप्रेस ट्रिबयुंस” को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा, कि-

यह भी पढ़े: विराट कोहली ने दिए संकते, अब शायद होगी साहा की टीम से छुट्टी

”मेरे हिसाब से सीरीज दर सीरीज बाबर आज़म निखरते जायेंगे. न्यूजीलैंड सीरीज में हमारी टीम को बिलकुल भी अभ्यास का मौका नहीं मिला. हमारी टीम ने कोई प्रैक्टिस मैच भी नहीं खेला, क्यूंकि पहले भूकंप और बाद में बारिश हमें परेशान करती रही. उसके बाद भी इस युवा बल्लेबाज़ ने न्यूजीलैंड में पहली बार खेलते हुए, इतने सारे रन बनाये. यह वाकई में काबिले तारीफ़ हैं.”

आर्थर के अनुसार-

Advertisment
Advertisment

”हमनें जो अनुभव न्यूजीलैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में हासिल किया हैं. उसका फ़ायदा हमारी टीम को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मिलेंगा. टीम के सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हैं. उम्मीद हैं बाबर आज़म वहाँ  पर भी अपने बल्ले का जौहर दिखाने में सफ़ल रहेंगे.”

यह भी पढ़े: विडियो : जमकर नाचे विराट कोहली युवराज की महेंदी की रस्म में

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज, पाकिस्तानी टीम 2-0 से हार चुकी हैं. न्यूजीलैंड टेस्ट श्रृंखला के दौरान 22 वर्षीय बल्लेबाज़ बाबर आज़म ने सभी का ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित किया. ख़ासकर हैमिल्टन टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने जो 90 रन बनाये. उसकी तारीफ़ सभी ने की.

बाबर अभी तक पाकिस्तान के लिए 18 वनडे और 3 टेस्ट खेल चुके हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.