चैंपियंस ट्राफी में साउथ अफ्रीका का पाक के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा हैं . पाक ने डकवर्थ लुईस के तहत साउथ अफ्रीका को 19 रन से हरा दिया . ऐसे अगर साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में जगह बनानी हैं तो उसे अपने आखिरी मैच में भारत को हराना पड़ेगा . ऐसे में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर का मानना है कि साउथ अफ्रीका आने वाले मैच में वापसी कर सकती हैं .
डेविड मिलर ने दी चेतावनी
डेविड मिलर ने पाक के खिलाफ शानदार पारी खेली थी. मिलर ने पाक के खिलाफ 75 रन की पारी खेली थी. उनकी इस पारी की वजह से साउथ अफ्रीका ने पाक के खिलाफ एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा था. हालाँकि बारिश की वजह से पाक ने ये मैच 19(डकवर्थ लुईस नियम ) से जीत लिया था.

मैच में हारने के बाद साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज़ डेविड मिलर ने कहा कि पाक के खिलाफ परिणाम हमारे लिए अच्छा नही था . लेकिन हम पता है कि हम आने वाले मैच में जरुर वापसी करेंगे. पिछले 18 महीने से हम तरह के हालातों के खुद को तैयार कर रहें है .
Not ideal result last night. But no doubt we will bounce back next game. Built immense character over the past 18months. #ProteaFire
— David Miller (@DavidMillerSA12) June 8, 2017
भारत के खिलाफ होना हैं आखिरी मैच
साउथ अफ्रीका को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे भारत को हराना पड़ेगा. साउथ अफ्रीका का ये मैच 12 जून को खेला जाएगा. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भारत के खिलाफ होने वाले मैच में साउथ अफ्रीका कैसी तैयारी करती हैं .
पाकिस्तान के खिलाफ टीम ने की ख़राब बल्लेबाज़
साउथ अफ्रीका ने पाक के खिलाफ ख़राब बल्लेबाज़ी की थी. टीम के टॉप 4 बल्लेबाज़ सिर्फ 75 के स्कोर तक वापस लौट गए थे. आखिर में मिलर ने निचलेक्रम के बल्लेबाजों के साथ मिल कर टीम का स्कोर आगे बढाया था . निचले क्रम में मोरिस और रबाडा ने उनका अच्छा साथ दिया . दोनों ने क्रमश: 28 और 26 रन जोड़े.

साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड आईसीसी प्रतियोगिताओं में काफी ख़राब रहा हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका का भारत के खिलाफ वापसी करना मुश्किल हैं . भारतीय टीम इस समय अच्छी फॉर्म में है ऐसे में भारत को हराने के लिए साउथ अफ्रीका को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.