REPORTS: मिस्बाह उल हक़ होंगे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अगले मुख्य कोच 1

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के मुख्य कोच मिकी ऑर्थर और अन्य सपोर्ट के हटाने का फैसला किया है। इसके साथ ही टीम को अब नए कोच की जरुरत है। ऑर्थर के कोच रहते पाकिस्तान ने चैंपिसंय ट्रॉफी 2017 को अपने नाम किया था, लेकिन इसके अलावा पाकिस्तान बड़ी टीमों के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन करने में असफल रही।

पाकिस्तानी कोच ही चाहिए

REPORTS: मिस्बाह उल हक़ होंगे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अगले मुख्य कोच 2

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद अब विदेशी कोच नहीं चाहता है। वह किसी पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी को ही टीम का नया कोच बनाना चाहता है, पाक क्रिकेट को करीब से समझा हो।

पीसीबा जल्द ही नए कोच के लिए आवेदन भी मंगवाने वाला है। इसके लिए कई बड़े नाम भी आवेदन कर सकते हैं। मिकी ऑर्थर से पहले वकार युनिस टीम के मुख्य कोच थे। अब एक बार फिर बोर्ड पाकिस्तानी खिलाड़ी को ही कोच बनाना चाह रही है।

मिस्बाह प्रबल दावेदार

REPORTS: मिस्बाह उल हक़ होंगे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अगले मुख्य कोच 3

इस बार टीम का मुख्य कोच बनने के सबसे प्रबद दावेदार मिस्बाह उल हक माने जा रहे हैं। उन्होंने 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि, पाकिस्तान सुपर लीग में वह अभी भी खेल रहे हैं और कोच बनते हैं तो शायद वह छोड़ना पड़ेगा।

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट पाकिस्तान की खबरों की माने तो मिस्बाह ही पाकिस्तान टीम के अगले मुख्य कोच होने वाले हैं। पाकिस्तान टीम विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंची थी और इसके बाद कोच पर काफी सवाल खड़े हो गये थे।

ऐसा रहा है करियर

REPORTS: मिस्बाह उल हक़ होंगे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अगले मुख्य कोच 4

मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान के लिए 75 टेस्ट, 162 वनडे और 39 टी-20 मैच खेले हैं। विश्व कप 2015 में वह टीम के कप्तान भी थे। उन्हें कोचिंग करने का कोई अनुभव नहीं है, लेकिन वह पाकिस्तान क्रिकेट और खिलाड़ियों को करीब से जानते हैं।

पाकिस्तान को अभी हालिया समय में कोई क्रिकेट नहीं खेलना है। वर्तमान शेड्यूल के अनुसार टीम 3 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया जायेगी। हालाँकि, बोर्ड उससे पहले श्रीलंका को घरेलू दौरे पर बुलाने की कोशिश कर रहा है।