मिस्बाह

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक को मुख्य चयनकर्ता और कोच नियुक्त किया है। हाल ही में खत्म हुए विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने इस्तीफा दे दिया था और कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल खत्म होने के साथ ही रद्द कर दिया गया था। मिस्बाह उल हक को पीसीबी द्वारा 2 बड़ी जिम्मेदारियां दी हैं तो पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने उनकी चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है।

शोएब अख्तर ने ट्वीट कर लिए मिस्बाह के मजे

पूर्व तेज गेंदबाज सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले क्रिकेटरों में से एक हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक को मुख्य चयनकर्ता और कोच की जिम्मेदारी देने के बाद अख्तर ने बधाई ट्वीट शेयर करते हुए लिखा,

Advertisment
Advertisment

‘कप्तान मिस्बाह को कोच और मुख्य चयनकर्ता बनने पर बधाई हो। मैं इस बात से हैरान हूं कि वह साथ ही पीसीबी के चेयरमैन नहीं बनाए गए, हाहाहा। मैं मजाक कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि वह वाकई में कुछ अच्छा करेंगे।’

मिस्बाह को सौंपी गई है दोहरी जिम्मेदारी

मिस्बाह को कोच और चीफ सिलेक्टर के पद पर मिली नियुक्ति, तो शोएब अख्तर ने किया ट्रोल 1

हाल ही में खत्म हुए विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने इस्तीफा दे दिया था और कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल खत्म होने के साथ ही रद्द कर दिया गया था। अब पीसीबी ने 45 वर्षीय मिस्बाह उल हक को पाकिस्तान टीम में दोहरी जिम्मेदारी दी है।

मिस्बाह को भले ही बतौर कोच काफी कम अनुभव है, लेकिन वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान लंबे वक्त तक रह चुके हैं। जिस वजह से उऩके पास टीम को संभालने का काफी अनुभव है।

Advertisment
Advertisment

2007 विश्व कप से याद आते हैं पूर्व कप्तान

मिस्बाह

2007 का वह विश्व कप जिसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी की शुरूआत की थी उस टूर्नामेंट में भारतीय फैंस को भारत का सबसे सफल कप्तान दिया था। उस विश्व कप के फाइनल मुकाबले में मिस्बाह ही वह खिलाड़ी थे जिनके छक्के मारने की कोशिश में शॉट खेला और बॉल सीधा फील्डर के हाथ में जा गिरी। जिसके बाद पाकिस्तान की टीम 5 रनों से मैच हार गई।

आज भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम मिस्बाह को उस गैर जिम्मेदाराना शॉट के लिए कोसती है क्योंकि अगर वह धैर्य के साथ खेलते तो फाइनल मुकाबले के परिणाम कुछ और हो सकते थे।