वीडियो: मिस डीवा रनरअप रोशनी शोरन ने महेंद्र सिंह धोनी को बताया महान लीडर 1

क्रिकेट की दुनिया में महेंद्र सिंह धोनी इस समय एक बड़ा नाम हैं. जब एक सफल नेतृत्व की बात आएगी तो उसमें धोनी का नाम ज़रूर होगा. मैदान पर कैसी भी दबाव की स्थिति हो वह हमेशा शांत रहते हुए परिस्थिति का सामना करते. यही कारण है कि वह कैप्टन कूल के नाम से पूरी दुनिया में जाने गए.

धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने चैंपियन बनाना सीखा. टीम लगभग सभी आईसीसी टूर्नामेंट की चैंपियन बनी. कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम जिस बुलंदी पर आज मौजूद है वहां तक पहुंचाने का काम धोनी ने ही किया. मिस डीवा 2018 रनर अप रोशनी शोरन ने धोनी की कांटेस्ट के दौरान तारीफ करते हुए एक शानदार लीडर बताया.

Advertisment
Advertisment

क्या कहा रोशनी ने ?

वीडियो: मिस डीवा रनरअप रोशनी शोरन ने महेंद्र सिंह धोनी को बताया महान लीडर 2

जब रोशनी से होस्ट ने देश को चमकाने वाले लीजेंड्स के बारे में पूछा तो रोशनी ने बिना किसी हिचकिचाहट के पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिया.

रोशनी ने कहा ”उनके पास वह गुण हैं जो एक महान लीडर के पास होने चाहिए. पहली बात तो ये कि वह कैप्टन कूल हैं. वह कैसी भी परिस्थितियों को शांत रहते हुए उसका सामना कर सकते हैं. दूसरा, वह हमेशा अपने साथियों को प्रोत्साहित करते हैं और यह एक टीमवर्क है”

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/TrendsDhoni/status/1048046460816711680

धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से 2014 में रिटायरमेंट ले लिया था. जबकि पिछले वर्ष उन्होंने सीमित ओवरों की कप्तानी भी छोड़ दी. अब वह एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर वनडे और टी-20 में खेल रहे हैं.

हाल ही में वह वनडे क्रिकेट में 10 हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं. जबकि विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार के मामले में तीसरे विकेटकीपर हैं. उनसे आगे सिर्फ साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर जबकि ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट हैं. धोनी के नाम 800 शिकार हो गए हैं. जबकि मार्क बाउचर के नाम 998 और गिलक्रिस्ट के नाम 905 शिकार दर्ज हैं.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.