आईपीएल 2020 से पहले इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर फ्रेंचाइजी ने अपने ही पैर पर मारी है कुल्हाड़ी 1

आईपीएल 2020 के लिए नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली है. इससे पहले शुक्रवार को सभी फ्रेंचाजियों ने टीम को संतुलित करते हुए खिलाड़ियों को ट्रेड, रिलीज व रिटेन कर लिया है. अब सभी फ्रेंचाजियों की नजरें 19 दिसंबर में नीलामी में उतरने वाले खिलाड़ियों पर टिकी हुई हैं.

हालांकि ये नीलामी बड़े पैमाने पर नहीं होगी लेकिन जिस तरह टीमों ने अपने खिलाड़ियों को रिलीज किया है तो उन्हें नीलामी में कई खिलाड़ियों पर बोली लगानी होगी. इन सबके बीच कुछ फ्रेंचाजियों द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों के नाम देखकर हर किसी को हैरानी हुई है.

Advertisment
Advertisment

क्योंकि खिलाड़ी का पिछला प्रदर्शन अच्छा था लेकिन उसके बावजूद उन्हें रिलीज कर दिया गया है जो अब आईपीएल 2020 में टीम के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती है. तो आइए आपको बताते हैं इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर फ्रेंचाइजी ने की है गलती…

इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर फ्रेंचाइजी ने की गलती

मार्कस स्टोइनिस

मार्कस स्टोइनिस

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को रिलीज कर दिया है. अगर आईपीएल 2019 में मार्कस स्टोइनिस का प्रदर्शन देखें तो वह 10 मैचों का हिस्सा रहे थे. इसके बाद वह वर्ल्ड कप के मद्देनजर फ्रेंचाइजी का साथ छोड़कर अपनी राष्ट्रीय टीम से जुड़ गए थे.

मार्कस ने 2019 में 10 मैचों की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहते हुए 52.72 के औसत और 135.25 की स्ट्राइक रेट से कुल 211 रन बनाए थे. वहीं गेंदबाजी में उनके हाथ 2 विकेट लगे. इन आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम ने ऑलराउंडर को रिलीज कर बड़ी गलती की है.

आईपीएल

आपको बता दें, अब फ्रेंचाइजी नीलामी में ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगाने की तैयारी में होगी क्योंकि मार्कस स्टोइनिस को रिलीज करने के बाद फ्रेंचाइजी के पास मौजूदा वक्त में ऑलराउंडर खिलाड़ी की कमी हो गई है.

Advertisment
Advertisment