भारतीय महिला क्रिकेट की सचिन तेंदुलकर मानी जाने वाली कप्तान मिताली राज एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन बनाने वाली दुनिया की दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं.

मिताली ने यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में अपनी नाबाद 81 रन की पारी के दौरान हासिल की थी. मिताली अब 157 मैचों में 48.82 के औसत से 5029 रन बना चुकीं हैं जिसमें पांच शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं.

Advertisment
Advertisment

मिताली से आगे इंग्लैंड की चालरेट एडवर्डस हैं जिन्होंने 185 मैचों में 5812 रन बनाये हैं जिसमें नौ शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं. मिताली भारतीय बल्लेबाजों में रिकार्ड के लिहाज से सचिन तेंदुलकर मानी जाती हैं.

वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाजों के मामले में मिताली अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी और पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा से मीलों आगे हैं जिन्होंने 127 मैचों में 2856 रन बनाये हैं.

32 वर्षीय मिताली का जन्म राजस्थान के जोधपुर में हुआ था. दायें हाथ की इस बल्लेबाज ने अपना वनडे करियर 26 जून 1999 को मिल्टन कीन्स में आयरलैंड के खिलाफ मैच से शुरू किया था.

वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 114 रन है. उन्होंने इसके अलावा 10 टेस्ट मैचों में 663 रन बनाये हैं. टेस्ट मैचों में उनके नाम इंग्लैंड के खिलाफ 214 रन बनाने का भी रिकार्ड है जो महिला टेस्ट क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी पारी है

Advertisment
Advertisment

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...