भारत की रिकॉर्ड क्वीन मिताली राज और झूलन गोस्वामी न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ बना सकती है ये नया रिकॉर्ड 1
photo credit : Getty images

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज क्रिकेट में रोज़ नये रिकॉर्ड बना रही हैं. हाल में उन्होने वन डे क्रिकेट में 6,000 रन बनाने के रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं. जिसके बाद वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. मिताली राज इसके अलावा न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में कई और बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती हैं.

बना सकती है अर्धशतकों का अर्धशतक 

Advertisment
Advertisment
भारत की रिकॉर्ड क्वीन मिताली राज और झूलन गोस्वामी न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ बना सकती है ये नया रिकॉर्ड 2
(Getty Images)

सहवाग के नाम की होने वाली थी कोच के लिए घोषणा लेकिन तभी सामने आया ये रिपोर्ट और गांगुली को बदलना पड़ा फैसला

मिताली राज अपने अर्धशतकों का अर्धशतक पूरा करने से  सिर्फ एक अर्धशतक दूर हैं. ऐसे में अगर वो न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ वो एक और अर्धशतक लगाने में सफल रही, तो वो ऐसा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन जाएगी. मिताली राज ने अभी तक  183 वनडे मैचों की 164 पारियों में 49 अर्धशतक बनाए हैं. जो कि एक रिकॉर्ड हैं. उनके बाद सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के चार्लाेट के नाम दर्ज हैं. चार्लाेट ने अपने करियर में 46 अर्धशतक लगाए हैं.

वर्ल्ड कप में बना सकती है 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड 

भारत की रिकॉर्ड क्वीन मिताली राज और झूलन गोस्वामी न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ बना सकती है ये नया रिकॉर्ड 3

Advertisment
Advertisment

मिताली राज ने वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाने से सिर्फ 23 रन दूर हैं. ऐसे में अगर वो न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ 23 रन बना ले जाती हैं, तो वो ऐसा करने वाली पांचवी खिलाड़ी बन जाएगी. उन्होंने अभी तक वर्ल्ड कप में 28 मैचों में 54.27 की औसत से 977 रन बनाए हैं. वर्ल्ड कप में अभी तक 4 खिलाड़ियों ने 1000 रन बनाए हैं. वर्ल्ड कप में अभी तक न्यूजीलैंड की डेबी हेकले (1501), इंग्लैंड की जेनेट ब्रिटिन (1299), चार्लाेट (1231) और आस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क (1151)  ने एक हज़ार से ज्यादा रन बनाए हैं.

झूलन गोस्वामी भी बना सकती है रिकॉर्ड 

भारत की रिकॉर्ड क्वीन मिताली राज और झूलन गोस्वामी न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ बना सकती है ये नया रिकॉर्ड 4

श्रीलंका की सलामी जोड़ी डिकवेला और गुनाथिलका ने बना डाला वो रिकॉर्ड जो सचिन-सहवाग पुरे करियर में नहीं कर सके

झूलन भी न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी कर सकती हैं. उन्होंने अभीतक वर्ल्ड कप में 30 विकेट हासिल किये हैं. जबकि सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड डायना एडुल्जी के नाम दर्ज हैं.  उन्होंने 31 विकेट हासिल किये हैं. ऐसे में अगर झूलन 1 और विकेट हासिल करने में सफल हो जाती हैं तो वो उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी. उनके अलावा पूर्णिमा राव और नीतू डेविड ने भी वर्ल्ड कप में 30-30 विकेट हासिल किये हैं.