वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्वकप में मुकाबले से पहले टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने दी विरोधी टीम को कड़ी चेतावनी 1

महिला विश्वकप 2017 इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है। इसमें भारतीय टीम ने जीत के साथ शानदार शुरुआत की है। मिताली राज की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले मैच में प्रभावी प्रदर्शन किया था। टीम की ओपनर खिलाड़ी स्मृति मंधाना और मिताली की कप्तानी पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड पर जीत हासिल की थी। अब भारत का अगला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ है। इस मैच से पहले मिताली ने जाहिर किया है कि वो पिछली जीत से संतुष्ट नहीं हैं। उनका कहना है कि हर मैच बेहद जरूरी है।

हमारे लिए हर मैच में जीत हासिल करना जरूरी –

Advertisment
Advertisment
वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्वकप में मुकाबले से पहले टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने दी विरोधी टीम को कड़ी चेतावनी 2
Source- Google

मिताली राज ने पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। मिताली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलने से पहले कहा, “हमें ट्रनिंग के लिए आउटडोर की ज्यादा बेहतर सुविधाएं नहीं मिलती हैं। लेकिन इसके बावजूद हमारी टीम की गेंदबाजों ने इनडोर नेट पर अभ्यास करके खुद को तैयार किया है। हमने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन हमारे लिए हर मैच में जीत हासिल करनी जरूरी है। लिहाजा हम वेस्टइंडीज के खिलाफ भी पूरी तरह तैयार होकर मैदान में उतरेंगे।”  इंग्लैंड के इयान बेल ने कहा भारत-पाक फाइनल में टूट जायेगा क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, यह टीम आज बनेगी विजेता

वेस्टइंडीज की रहती है धीमी शुरुआत –

वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्वकप में मुकाबले से पहले टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने दी विरोधी टीम को कड़ी चेतावनी 3
Source- Getty Images

मिताली की कप्तानी वाली टीम भारत, वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलने के लिए तैयार है। मिताली ने वेस्टइंडीज की रणनीति पर कहा, वेस्टइंडीज की विश्वकप में हमेशा धीमी शुरुआत रहती है, लेकिन इसके बाद यह टीम आक्रामक रुख अपनाती है। इस टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। टीम की कप्तान स्टेफिन टेलर हिटर खिलाड़ी हैं। इस टीम का बैटिंग लाइनअप काफी अच्छा है। लिहाजा हमें हर तरीके से तैयार रहने की जरूरत होगी।  पाकिस्तान से मिली हार के बाद एक बार हरभजन सिंह ने दोहराया अपना बयान, कहा जीतने के लिए इस खिलाड़ी को बैठाना था बाहर

अपने प्रदर्शन पर मिताली ने जतायी खुशी –

Advertisment
Advertisment
वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्वकप में मुकाबले से पहले टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने दी विरोधी टीम को कड़ी चेतावनी 4
Source- Getty images

मिताली ने महिला विश्वकप 2017 के पहले मैच में 71 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने इस पारी का जिक्र करते हुए कहा, “मुझे इस  बात की खुशी है मेरी पारी की जीत में काम आयी। मुझे यकीन है कि आने वाले मैचों में इससे भी बेहतर प्रदर्शन करूंगी। हम अंतिम एकादश के समय मैदान की परिस्थितियों का कम ध्यान देते हैं, क्योंकि मेरा मानना है कि एक बेहतर योजना ही टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाती है।”