मुंबई इंडियन्स के इस स्टार खिलाड़ी ने की सगाई, टीम फ्रेंचाइजी ने दी शुभकामनाएं 1

मुंबई इंडियन्स टीम के तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनघन ने अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया इंग्लैंड के साथ सगाई रचा ली है. इस बात की पुष्टि स्वयं मिचेल मैक्लेनघन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये दी. मिचेल मैक्लेनघन ने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,

”Hoooowwww Goooooodddd!!!!’

https://www.instagram.com/p/B1lFSD6j6-UuFoMcsqbPPvFv6E7KMyBAOqeB8E0/

Advertisment
Advertisment

मिचेल मैक्लेनघन की सगाई के बाद मुंबई इंडियन्स की टीम ने भी उन्हें शुभकामनाएं देने का कोई मौका नहीं छोड़ा. मुंबई इंडियन्स ने ट्वीट करते हुए लिखा,

”जॉर्जिया और मिचेल को उनकी सगाई के लिए शुभकामनाएं… अब इस जोड़ी के रूप में एक नई साझेदारी की शुरुआत होने जा रही है.”

चार सालों से मुंबई का हिस्सा

मुंबई इंडियन्स के इस स्टार खिलाड़ी ने की सगाई, टीम फ्रेंचाइजी ने दी शुभकामनाएं 2

33 वर्षीय बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनघन पिछले चाल सालों से मुंबई इंडियन्स के साथ जुड़े है. 2015 में मुंबई ने मिचेल को मात्र 30 लाख रुपये देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा था. अभी तक उन्होंने 56 आईपीएल के मैच खेले है और इस दौरान 71 विकेट लेने में सफल रहे है. उनका सबसे बाद्य प्रदर्शन 4/21 का रहा है.

Advertisment
Advertisment

मिचेल मैक्लेनाघन ने मुंबई इंडियन्स के लिए साल 2015, 2017 और 2019 के आईपीएल खिताब भी जीते है. आईपीएल में धूम मचाने से पहले मिचेल मैक्लेनघन न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए भी खेल चुके है.

साल 2018 के आईपीएल में अनसोल्ड रहने के बाद बाद में जेसन बेहरेनडोर्फ के रिप्लेसमेंट के रूप में मिचेल मैक्लेनघन एक बार फिर से मुंबई के साथ जुड़ गये थे.

ट्वेंटी-20 लीग खेलने के लिए छोड़ा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

मुंबई इंडियन्स के इस स्टार खिलाड़ी ने की सगाई, टीम फ्रेंचाइजी ने दी शुभकामनाएं 3

मिचेल मैक्लेनघन ने न्यूजीलैंड के लिए साल 2012 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और वह मात्र चार सालों तक ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल पाए. साल 2016 के बाद मैक्लेनघन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ दुनियाभर के ट्वेंटी-20 क्रिकेट लीग में खेलना का फैसला किया था.

किवी टीम के लिए मिचेल मैक्लेनघन ने 48 एकदिवसीय मैचों में 82 और 29 टी-20I मुकाबलों में कुल 30 विकेट अपने नाम की. मिचेल मैक्लेनघन न्यूजीलैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी है. उन्होंने मात्र 23 मैचों में यह कीर्तिमान अपने नाम पर स्थापित किया था.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.