भारत के खिलाफ़ ऑस्ट्रेलिया टीम में 3 स्पिनर होने चाहिए : मिचेल जॉनसन 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज फरवरी के अंत में शुरू होगी. इस सीरीज को लेकर दोनों देशों के खिलाड़ी और दर्शक सब बहुत उत्सुक है. एक तरफ़ होगी टेस्ट की नम्बर 1 टीम तो दूसरी तरफ़ होगी ऑस्ट्रेलिया की युवाओं से भरी हुयी टीम.  चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर ने भरी हुंकार

ऑस्ट्रेलिया ने उपमहाद्वीप में आकर लगातार कई सालों से टेस्ट मैच की सीरीज तो दूर कोई टेस्ट मैच तक नहीं जीता है. पिछले दौरे में भारत आई ऑस्ट्रेलिया की टीम 4-0 से हारकर गयी और अभी फ़िलहाल में श्रीलंका आकर भी ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट सीरीज में व्हाटवाश होकर गयी.

Advertisment
Advertisment

लेकिन इस बार भारत दौरे पर आने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पूरी तैयारी कर ली है. इस बार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बिलकुल भारत के मैदानों को मद्देनज़र रखते हुये अपनी टीम को चुना है. ऑस्ट्रेलिया ने इस बार भारत में होने वाले 4 टेस्ट मैचों के लिए टीम में 4 स्पिनर और 1 पार्ट टाइम स्पिनर को चुना है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इस रणनीति का समर्थन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन ने कहा, “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भारत दौरे के लिए ज्यादा स्पिनर्स चुनने का फ़ैसला बिलकुल सही है, क्योंकि मैंने भारत में बहुत मैच खेले है और मुझे पता है, कि भारत के मैदानों पर स्पिनर हमेशा से बल्लेबाजों पर हावी रहे है.” वेस्ट इंडीज क्रिकेट के हेड कोच बने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी स्टुअर्ट लॉ

मिचेल जॉनसन ने अपनी बात को आगे बढ़ते हुए कहा, “ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत में जाकर तेज़ गेंदबाजों के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन फ़िलहाल के समय में ऑस्ट्रेलिया टीम को स्पिनर गेंदबाजों की भारत के खिलाफ़ ज्यादा जररूत होगी.”

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बार भारत के खिलाफ़ होने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में स्पिनर के तौर पर नाथन ल्योन, स्टीव ओकिफ, एस्टन एगर और मिचेल स्वेप्सन को टीम में शामिल किया है.

Advertisment
Advertisment