ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने इस कारण से बिग-बैश लीग से लिया संन्यास, बाकी लीग में आएंगे खेलते नजर 1
PERTH, AUSTRALIA - JANUARY 24: Mitchell Johnson of the Scorchers fields during the Big Bash League match between the Perth Scorchers and the Melbourne Stars at the WACA on January 24, 2017 in Perth, Australia. (Photo by Stefan Gosatti - CA/Cricket Australia/Getty Images)

अपने दौर में विश्व क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी तूफानी गेंदो से पसीनें छुड़ा देने वाले मिचेल जॉनसन को तो आप जानते ही होंगे? ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी अब तक किसी ना किसी तरह क्रिकेट के मैदान में सक्रिय नजर आ रहे थे,

ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने इस कारण से बिग-बैश लीग से लिया संन्यास, बाकी लीग में आएंगे खेलते नजर 2

Advertisment
Advertisment

मिचेल जॉनसन ने लिया बिग-बैश लीग से संन्यास

लेकिन अब उन्होंने अपने देश ऑस्ट्रेलिया की घरेलु टी-20 क्रिकेट लीग बिग-बेश से संन्यास लेने का फैसला किया है। मिचेल जॉनसन ने बुधवार को बिग-बैश लीग के अगले सीजन से नहीं खेलने का फैसला किया है। मिचेल जॉनसन बिग-बैश लीग में पर्थ स्कोचर्स की टीम के लिए खेलते नजर आ रहे थे, लेकिन उन्होंने अब अलविदा कह दिया है। हालांकि मिचेल जॉनसन दूसरे देशों के टी-20 लीग में खेलना अभी भी जारी रखेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने इस कारण से बिग-बैश लीग से लिया संन्यास, बाकी लीग में आएंगे खेलते नजर 3

पर्थ स्कोचर्स के लिए मिचेल जॉनसन ने किया है शानदार प्रदर्शन

Advertisment
Advertisment

मिचेल जॉनसन ने बिग-बैश लीग में पिछले दो संस्करण से पर्थ स्कोचर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। बिग-बैश लीग का साल 2016-17 का सीजन पर्थ स्कोचर्स ने ही अपने नाम किया था।

उस सीजन के दौरान मिचेल जॉनसन ने फाइनल मुकाबलें में सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4-0-13-1 के आंकड़े दर्ज किए थे।

जॉनसन ने बिग-बैश करियर में खेले 19 मैचों में 20 विकेट हासिल किए जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3 रन देकर 3 विकेट लेने का है।

ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने इस कारण से बिग-बैश लीग से लिया संन्यास, बाकी लीग में आएंगे खेलते नजर 4

बिग-बैश टूर्नामेंट लंबा होने के कारण मिचेल जॉनसन ने लिया संन्यास

37 साल के मिचेल जॉनसन के बिग-बैश लीग से संन्यास को लेकर उनके मैनेजर सैम हेल्वर्सन ने अपने एक बयान में कहा कि

बीबीएल ने अपनी ओर से टूर्नामेंट का विस्तार किया है। ऐसे में मिच(जॉनसन) जैसे लंबे खिलाड़ी को इस गर्मी के सीजन में खेलना आसान नहीं रहेगा। मिच ने अपना नाम दुबई में होने वाले अमीरात टूर्नामेंट के लिए दिया है, जो बिग-बैश से आधा होगा।”

ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने इस कारण से बिग-बैश लीग से लिया संन्यास, बाकी लीग में आएंगे खेलते नजर 5

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।