लीजेंड्स लीग क्रिकेट का पहला क्वालीफायर मुकाबला रविवार को यानी की 2 अक्टूबर को जोधपुर में खेला गया। इस मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स ने भिलवाड़ा किंग्स को 4 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है।
रविवार को खेले गए इस मुकाबले के भिलवाड़ा किंग्स की बल्लेबाजी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हाथापाई हो गई। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन (Mitchell johnson) और भारतीय ऑलराउंडर युसूफ पठान के बीच लाइव मुकाबले ही झड़प देखने को मिल गया और बात इतनी बढ़ गई थी कि दोनों ही एक दूसरे को मारने मरने पर उतर आए।
लीजेंड्स लीग में दिग्गजों की हुई झड़प

भिलवाड़ा किंग्स की बल्लेबाजी के दौरान 19वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसने एक बार फिर से क्रिकेट को शर्मसार करके रख दिया। दरअसल मिशेल जॉनसन (Mitchell johnson) अपना 19वां कर रहे थे इसी बीच उन्होंने भिलवाड़ा किंग्स के ऑलराउंडर इरफान पठान से पंगा लेते हुए उन्हें कुछ कह दिया।
हालांकि पठान ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने इरफान के बड़े भाई युसूफ पठान से भी पंगा ले लिया। मिशेल जॉनसन (Mitchell johnson) ने युसूफ को कुछ अपशब्द कह दिए जो कि युसूफ को पसंद नहीं आया और वो जॉनसन से जाकर भिड़ गए। मामला इतना गंभीर हो गया था कि दोनों खिलाड़ियों के बीच हाथापाई भी हो गई।
यहां देखे वीडियो
🔥 This is cricket https://t.co/w0Z2tqIhjd
— Robin (@robin_rounder) October 2, 2022
लाइव मैच में हो गई हाथापाई
युसूफ पठान मिशेल जॉनसन (Mitchell johnson) की बात से इतना ज्यादा चिढ़ चुके थे उन्होंने सबसे पहले जॉनसन को धक्का दे दिया और फिर क्या था। इस धक्का के बाद मिशेल जॉनसन ने भी अपना हाथ पीछे नहीं किया और युसूफ पठान को धक्का दे दिया। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच हुई इस हाथापाई को रोकने के लिए अंपायर को बीच में आना पड़ा और तब जाकर मामला कुछ शांत हुआ।
वहीं मैच की बात करें तो लीजेंड्स लीग क्रिकेट कीपहले क्वालीफायर मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भिलवाड़ा किंग्स ने 20 ओवर मं 5 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए। इस दौरान शेन वॉटसन (65) और विलियम पोर्टरफील्ड (59) ने विस्फोटक बल्लेबाजी की थी।
भिलवाड़ा किंग्स के इस पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करते हुए इंडिया कैपिटल्स ने 19.3 ओवर में ही जीत दर्ज करने में कामयाब हुई।इंडिया कैपिटल्स की पारी के दौरान रॉस टेलर ने सर्वाधिक 39 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली और एश्ले नर्स ने भी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 60 रन ठोक दिए।
गेंदबाजी की बात करें तो इंडिया कैपिटल्स की तरफ से मिशेल जॉनसन (Mitchell johnson) ने 2 और भिलवाड़ा किंग्स की तरफ से फिडेल एडवर्ड्स ने 2 विकेट चटकाए।