मिचेल मार्श ने बताया कब तक कर पायेंगे चोट से उबरकर मैदान पर वापसी 1

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श को उम्मीद है कि वे इस साल के अंत में पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला से पहले फिट हो जायेंगे.

मार्श का कहना है कि

Advertisment
Advertisment

“साल के शुरुआती सत्र में नहीं खेलने से मैं निराश हूं. मैं जल्द से जल्द वापसी करूँगा. अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए अब मैं सब कुछ करूंगा. उम्मीद है कि सत्र के आखिर तक मैं पूरी से फिट हो जाऊंगा.”

मार्श टखने के चोट के कारण मैदान से दूर चल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ हुए सीरीज में उन्हें उम्मीद थी कि वे वापसी कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अभी कुछ दिनों पहले मार्श के घुटने की सर्जरी हुई है और वे आराम फरमा रहे हैं.

वैसे ही कंगारू टीम बदहाली के दौर से गुजर रही है. टीम के मुख्य खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर एक साल का बैन झेल रहे हैं. ऐसे में मार्श टीम में अनुभव की कमी को पूरा करने के साथ टीम को नई उर्जा देते.

मिचेल मार्श ने बताया कब तक कर पायेंगे चोट से उबरकर मैदान पर वापसी 2
मार्श ने कहा,

“मैंने अपना लक्ष्य निर्धारित कर लिया है, और उस टाइम तक मैं पूरी तरह फिट हो जाऊंगा. विश्वकप के लिए मुझे अभी भी 12 सप्ताह मिल रहे हैं और मैं तीन सप्ताह में गेंदबाजी शुरू करूंगा. तो मेरा मानना है कि मैं उस दौरे के लिए पूरी तरह फिट होगा. मेरा टखने में बहुत सुधर हुआ है. अब ज्यादा कोई दिक्कत नज़र नहीं आ रही है.”

Advertisment
Advertisment

उनका मानना है कि “उनका शरीर आखिरकार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की ज़िम्मेदारी संभालने के लिए परिपक्व हो गया है.”

उसने आगे कहा कि “मैं चिंतित नहीं हूँ. यह मेरा शरीर है. यह बहुत जल्दी रिकवर करता है. मुझे अपनी लय हासिल करने के लिए लगभग 4-6 सप्ताह की आवश्यकता होगी.”मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 23 टेस्ट मैचों में 893 रन बनाने के अलावा 29 विकेट लिए हैं.