IPL AUCTION 2020: सभी को चौंकाते हुए 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले मिचेल मार्श बिके 1

आईपीएल 2020 के लिए कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है। इसमें 332 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। ऑलराउंडर के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने भी टूर्नामेंट के लिए अपना नाम रजिस्टर करवाया है। उनका बेस प्राइस दो करोड़ रूपये था। इस बेस प्राइस में उनके अलावा 6 और खिलाड़ियों ने भी रजिस्टर करवाया था। मार्श पिछले कुछ खास से ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर चल रहे हैं।

3 टीमों से खेल चुके

IPL AUCTION 2020: सभी को चौंकाते हुए 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले मिचेल मार्श बिके 2

Advertisment
Advertisment

मिचेल मार्श आईपीएल में तीन टीमों से खेल चुके हैं। 2010 में वह डेक्कन चार्जर्स की टीम का हिस्सा थे। इसके बाद 2011 से 2013 तक वह पुणे वॉरियर्स टीम का हिस्सा रहे थे। फिर 2016 और 2017 राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने उन्हें अपनी टीम में रखा था। हालाँकि, किसी टीम में उन्हें लगातार खेलने का मौका नहीं मिला।

अभी तक उन्होंने आईपीएल में सिर्फ 20 मैच खेले हैं और इसमें उनके बल्ले से 226 रन निकले हैं। उन्होंने ये रन 18.83 की औसत और 115.31 की स्ट्राइक रेट से बनाये हैं। 20 मैचों में उनके नाम 20 विकेट भी हैं। उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट है। उनकी इकॉनमी भी 8 से कम की रही है।

हैदराबाद ने खरीदा

IPL AUCTION 2020: सभी को चौंकाते हुए 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले मिचेल मार्श बिके 3

मिचेल मार्श को सनराइजर्स ने दो करोड़ की रकम में खरीद लिया है। टीम के पास ऑलराउंडर की कमी थी और इसी वजह से उनपर दांव लगाया है।  हालाँकि, मार्श के साथ की काफी समस्या रहती है और आईपीएल के दौरान ऐसा हुआ तो परेशानी खड़ी हो सकती है। किसी को उनके बिकने की उम्मीद नहीं थी लेकिन हैदराबाद ने बेस प्राइस पर खरीद लिया।

Advertisment
Advertisment

वह काफी समय बाद आईपीएल खेलते नजर आयेंगे। टीम के पास मोहम्मद नबी के रूप में स्पिन गेंदबाजी ऑल राउंडर है लेकिन तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नहीं था। इसी वजह से टीम में मार्श की भूमिका अहम हो सकती है। वह निचले क्रम में तेजी से रन भी बना सकते हैं। पिछले सीजन टीम निचले क्रम के बल्लेबाज की कमी से जूझ रही थी।