ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के बीच मिचेल मार्श को किया बाहर, होंगे ऑस्ट्रेलिया ए टीम का हिस्सा 1

मार्कस स्टोइनिस के कवर के रूप में एकदिवसीय विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम शामिल हुए ऑल राउंडर मिचेल मार्श अब एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया ए की टीम के साथ जुड़ गए हैं. गौरतलब हैं कि मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस के चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम से जुड़े थे.

मार्कस स्टोइनिस की मांसपेशियों में खिंचाव आया था और ऐसा माना जा रहा था कि शायद उनको पूरे टूर्नामेंट से भी बाहर होना पड़ सकता हैं, लेकिन अब वह एकदम फिट हैं. स्टोइनिस के शत प्रतिशत फिट होने के बाद ही मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया ए की टीम से जुड़े.

Advertisment
Advertisment

जल्द आएगे मैदान पर नजर 

ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के बीच मिचेल मार्श को किया बाहर, होंगे ऑस्ट्रेलिया ए टीम का हिस्सा 2

मिचेल मार्श मंगलवार को नॉर्थहैम्पटन में ऑस्ट्रेलिया ए की टीम के साथ जुड़े. बहुत ही जल्द ऑस्ट्रेलिया ए की टीम का सामना नॉर्थहैमशायर की टीम के साथ होगा. ऑस्ट्रेलिया ए और नॉर्थहैमशायर की टीम के बीच पांच अनऑफिसियल एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी. एकदिवसीय सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया ए की टीम दो अनौपचारिक टेस्ट मैच में भी खेलेगी. जहां पहला टेस्ट मैच ससेक्स की टीम के साथ, जबकि दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच इंग्लैंड लायंस की टीम के साथ होगा.

मिचेल मार्श के ऑस्ट्रेलिया ए की टीम से जुड़ने के बाद टीम के कप्तान ट्रेविस हेड भी काफी खुश नजर आए और उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात करते हुए कहा, ‘मार्श जैसे खिलाड़ी का टीम से जुड़ना बहुत अच्छी बात हैं. वाकई में मिचेल मार्श के टीम में वापस आ जाने से टीम का उत्साह बढ़ा हैं.’

तीनों प्रारूप में कमा चुके हैं नाम 

ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के बीच मिचेल मार्श को किया बाहर, होंगे ऑस्ट्रेलिया ए टीम का हिस्सा 3

Advertisment
Advertisment

27 वर्षीय मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूप में खेल चुके हैं. मिचेल मार्श में टीम के लिए 31 टेस्ट (1219 रन और 35 विकेट), 53 एकदिवसीय (1428 रन और 44 विकेट), जबकि 11 ट्वेंटी-20I (175 रन और 6 विकेट) खेल चुके हैं.

साल 2015 में जब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने माइकल क्लार्क की अगुवाई में एकदिवसीय विश्व कप जीता था, उस समय मिचेल मार्श भी टीम का हिस्सा थे.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.