बैंगलुरू टेस्ट की हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा झटका दिग्गज खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर 1

बैंगलुरू में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को 75 रन से हार का सामना करना पड़ा है। कंगारू टीम ने पुणे में खेला गया पहला टेस्ट मैच 333 रन से शानदार अंदाज में जीतकर भारत में 2004 के बाद कोई मैच जीता था। लेकिन दूसरा मैच हारने के साथ ही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है।ऑस्ट्रेलिया टीम को जीते हुए मैच में मिली ये हार मेहमान टीम के लिए बहुत ही चुभने वाली हार है और इसके साथ ही कंगारू टीम को एक और झटका लगा है। जब चोट के कारण टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श बची हुई सीरीज से बाहर हो गए है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे मिचेल मार्श  बैंगलुरू में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अपना कंधा चोटिल करवा बैठे है, जिस कारण वो मौजूदा सीरीज के बचे मैचों से बाहर हो गए है। मार्श के बाहर होने की जानकारी ऑस्ट्रेलिया के कोच डैरेन लेहमैन ने 8 मार्च को दी।इरफ़ान पठान को बाहर किये जाने के बाद आईपीएल राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स में शामिल हुआ यह स्टार भारतीय खिलाड़ी

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे भारत के इस दौरे पर मिचेल मार्श पुणे और बैंगलुरू में खेले गए पहले दो टेस्ट मैचों की 4 पारियों में बल्लेबाजी से बुरी तरह नाकाम रहे है। मार्श ने इस सीरीज में 4, 31, 0, 13 रन के स्कोर ही कर पाए है। वहीं मार्श का गेदबाजी की बात करें तो पुणे टेस्ट मैच में वो गेंदबाजी नहीं कर पाए थे और बैंगलुरू टेस्ट में 5 ओवर की गेंदबाजी ही कर पाए जिसमें कोई कमाल नहीं कर पाए।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच डैरेन लेहमन ने मार्श के बाहर होने पर कहा कि,  “मार्श अब अपने कंधे की चोट के कारण इस सीरीज को बीच में ही छोड़कर मेलबॉर्न जा रहे है और जहां तक मार्श के स्थान पर दूसरे खिलाड़ी को चूनने की बात है तो हम जल्द ही कोई ऐसा खिलाड़ी चुनेंगे जो हमारी टीम की एकादश में फिट होंगे।”

कोच लेहमन ने आगे कहा,

“मार्श को बैंगलुरू टेस्ट मैच में फिल्डिंग करने के दौरान ही कंधे में चोट लग गई थी। लेकिन मैं खुश हूं कि  चोट के बाद भी मिचेल मार्श दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आए। मिचेल मार्श के चोट के बाद हम अगले टेस्ट मैचों में उस्मान ख्वाजा या ग्लेन मैक्सवेल को चुन सकते है लेकिन ये तो वक्त ही बताएगा कि किसे मौका मिल पाता है।” अश्विन जडेजा को नहीं बल्कि इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को दिया विराट कोहली ने दुसरे मैच में मिली जीत का श्रेय