आधा आईपीएल ख़त्म होने से पहले ही इस खिलाड़ी ने बना ली प्ले ऑफ में खेलने की रणीनीति 1

मुंबई इंडियंस एक ऐसी टीम है जो आईपीएल के लगभग हर सीजन में अच्छा खेली है। इस सीजन में अभी तक पॉइंट टेबल पर एक नंबर पर काबिज है। टीम का हर हिस्सा मजबूत है। अच्छे बल्लेबाज होने के साथ ही अच्छे गेंदबाज भी टीम में शामिल हैं।  गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने पूरी टीम को दिया इस आईपीएल में मिली दूसरी जीत का श्रेय

मुंबई के साथ दूसरी टीमें भी हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। इसलिए अभी प्ले ऑफ तक कौन पहुंचेगा यह कहना मुश्किल है। इस मुद्दे पर मुंबई के मिचेल मैक्लांघन ने कहा है, कि प्लेऑफ काफी दूर है। इसलिए इसके बारे में नहीं सोचना चाहिए।

Advertisment
Advertisment

रविवार को मैक्लैंघन ने कहा, ”प्लेऑफ तक पहुंचने के लिए बहुत ही लम्बा रास्ता तय करना होगा। हमारे पास अच्छी टीम है। इसलिए हमारी हर शुरूआत नए तरीके से होती है। हम हर मैच के लिए नई योजना बनाते हैं, जो कि मैच के दौरान इस्तेमाल करते हैं। हम परिस्थिति बदलते ही योजना बदल देते हैं।”

मैक्लैंघन ने आगे कहा, “यह जरूरी है, कि एक ही रफ्तार में प्रदर्शन किया जाये। प्लेऑफ तक पहुंचने के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी होगा। कभी ज्यादा अच्छा या कभी खराब प्रदर्शन टीम की लय को बिगाड़ देता है, जो कि हानिकारक साबित होता है।”

उन्होंने टीम की गेंदबाजी का जिक्र करते हुए कहा, ”हमारी टीम के सभी गेंदबाज लगातार एक ही रफ्तार में प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे लय बनी रहती है और जीत में भी काफी सहायक साबित होती है।”  विडियो : गुजरात के खिलाफ मिली हार के बीच अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सके उमेश यादव और कर बैठे ये शर्मनाक हरकत

बता दें, कि मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अब तक कुल 7 मैच खेले हैं। मुंबई ने इन मैचों में से 6 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच में हार का सामना किया है। वहीं मैंक्लांघन ने भी इस सीजन में अब तक 7 मैच खेले हैं, जिनमें 12 विकेट हासिल किये हैं।

Advertisment
Advertisment