Mitchell McClenaghan ने किया न्यूजीलैंड टीम से जुड़ा खुलासा
Mitchell McClenaghan ने किया न्यूजीलैंड टीम से जुड़ा खुलासा

न्यूजीलैंड एक ऐसा देश है जहां क्रिकेट को लेकर कभी भी विवाद सुनने को नहीं मिलता है, लेकिन इस समय एक खबर बहुत तेजी से फ़ैल रही है। दरअसल, न्यूजीलैंड के बायें हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल मैक्ग्लाशन (Mitchell McClenaghan) ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड पर कटाक्ष करते हुए कहा कि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की सीनियर खिलाड़ियों को एक निश्चित उम्र तक पहुंचने पर ज्यादा महत्व नहीं दिए जाने से वह चिंतित हैं।

अपने बयान की वजह से सुर्ख़ियों में आए मिशेल मैक्ग्लाशन

Mitchell McClenaghan ने किया न्यूजीलैंड टीम से जुड़ा खुलासा
Mitchell McClenaghan ने किया न्यूजीलैंड टीम से जुड़ा खुलासा

मिशेल मैक्लेनाघन (Mitchell McClenaghan) का यह बयान तेज ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोमे द्वारा बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद आया है। मैक्लेघनन ने ग्रैंडहोम के बारे में बात करते हुए कहा कि आप यहां पर कल ही अपनी जॉब खो सकते हैं, तो उसकी सिक्योरिटी के नाम पर आपके पास कुछ भी नहीं है। मुझे लगता है कि उनके दिमाग में 4-5 टेस्ट अभी भी चल रहे थे और फिर उन्हें पता था कि करियर खत्म होने वाला है।

Advertisment
Advertisment

मिशेल मैक्ग्लाशन ने किया न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से जुड़ा बड़ा खुलासा

न्यूजीलैंड के क्रिकेट के बारे में बात करते हुए मैक्लेनाघन ने कहा-, ‘मुझे लगता है कि एक उम्र के बाद आपको न्यूजीलैंड क्रिकेट में वो सम्मान मिलना बंद हो जाता है. मुझे लगता है कि बढ़ती उम्र के साथ रिवॉर्ड भी बढ़ना चाहिये खास तौर से न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के जो भी करार हैं उसको लेकर. आपको साल दर साल के लिये करार मिलता है जो कि आपकी जॉब सिक्योरिटी नहीं है. आप न्यूजीलैंड की रग्बी टीम की तरह उसके कर्मचारी नहीं हैं. जब आप लंबे समय के लिये करार में होते हैं तो आपको ये नहीं देखना पड़ता है कि पैसा कहां से आयेगा.’

कुछ ऐसा रहा मिशेल मैक्ग्लाशन का क्रिकेट करियर

Mitchell McClenaghan ने किया न्यूजीलैंड टीम से जुड़ा खुलासा
Mitchell McClenaghan ने किया न्यूजीलैंड टीम से जुड़ा खुलासा

न्यूजीलैंड के मैक्ग्लाशन (Mitchell McClenaghan ) ने देश के लिये 77 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में शिरकत की है, जिनमे 48 वनडे और 29 टी 20 मैच शामिल है। मिशेल मैक्ग्लाशन आखिरी बार साल 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते नजर आये थे। बता दें कि मैक्लेनाघन ने अपना आखिरी वन डे मैच 25 January 2016 को Pakistan के साथ खेला था और उन्होंने अपना आखिरी टी 20 मैच 31 May 2018 को West Indies के खिलाफ खेला था।