mitchell starc and glenn maxwell ruled out from 1st odi ind vs aus said pat cummins

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आई हुई है। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप से पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसके लिए दोनों टीमों का ऐलान हो चुका है। सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा। ये मैच 22 सितंबर को खेला जाना है। वहीं, इस मैच की अभी शुरुआत नहीं हुई है लेकिन उससे पहले ही टीम को बड़ा झटका लगा है। ये झटका ऑस्ट्रेलिया की टीम को लगा है। इस टीम के दो मैच विनर खिलाड़ी पहले वनडे से बाहर हो गए हैं।

दो मैच विनर हुए बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितम्बर को मोहाली में खेला जाना है। इससे पहले ही ये खबर सामने आई है कि भारत के खिलाफ पहले वनडे से मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल बाहर हो गए हैं क्योंकि दोनों चोटिल हो गए हैं। इस बात की पुष्टि खुद कप्तान पैट कमिंस ने की है। वहीं उन्होंने स्टीव स्मिथ के बारे में कहा कि उनकी कलाई में दर्द है। अगर वो ठीक रहे तो कल के मैच में बल्लेबाजी करेंगे। बता दें कि वर्ल्ड कप के लिहाज से ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है।

Advertisment
Advertisment

क्या बोले पैट कमिंस ?

मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पैट कमिंस ने कहा,

”मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं, मेरी कलाई अब ठीक हो गई है। मैं तीनों मैच खेलने की उम्मीद कर रहा हूं। स्टार्क कल नहीं खेलेंगे, उम्मीद है कि बाद में श्रृंखला में वह अच्छी गेंदबाजी करेंगे, मैक्सवेल के साथ भी ऐसा ही होगा। हम बीच में सभी को मैच का समय देने के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि हम कुछ हफ्तों में विश्व कप में जा रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा,

”वह ( स्टीव स्मिथ ) बिल्कुल ठीक हैं, वह कल खेलेंगे, उन्हें कुछ हिट मिली हैं और उनकी कलाई 100 प्रतिशत फिट दिखती है।”

गेंदबाजी आक्रमण पर भी बोले पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने यह भी कहा कि वे टीम में चार फ्रंटलाइन गेंदबाज शामिल करेंगे जबकि एडम ज़म्पा उनकी प्रभावी गेंदबाजी को देखते हुए डेथ ओवरों में तीन से चार ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं।

उन्होंने कहा,

Advertisment
Advertisment

“हमने चार फ्रंटलाइन गेंदबाज चुने हैं जो सभी चरणों में गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहेंगे। विशेष रूप से, ज़म्पा न केवल रन रेट को कम रखने में प्रभावी है, बल्कि डेथ ओवरों में कुछ विकेट लेने और लेने में भी प्रभावी है, जो वास्तव में महत्वपूर्ण भी है। यह आश्चर्य की बात नहीं होगी अगर हम उनके 3-4 ओवर रखें।”

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क , मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।

ये भी पढें: क्रिकेट जगत में मची सनसनी, मात्र 15 रन पर आउट हुई ये टी20 इंटरनेशनल टीम