मिताली राज ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, इस मामले में कोहली को पीछे छोड़ बनी पहली भारतीय खिलाड़ी 1

टी20 इंटरनेशनल में 2,000 से अधिक रन बनाकर मील का पत्थर हासिल करने वाली मिताली राज पहली भारतीय पुरुष या महिला खिलाड़ी बन गयी है। इन्होंने कुआलालंपुर के किनरा ओवल में 2018 महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में श्रीलंकाई महिला टीम के खिलाफ ओशादी रणसिंघे की गेंद पर एक रन लेकर यह कारनामा किया है।

मिताली राज ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, इस मामले में कोहली को पीछे छोड़ बनी पहली भारतीय खिलाड़ी 2

Advertisment
Advertisment

मिताली राज के अब 2015 टी20 इंटरनेशनल रन हो गए है। अगर हम भारतीय महिला और पुरुष खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें मिताली के बाद विराट कोहली (1,983) है। आज खेले गए श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में भारत ने आसानी से 7 विकेटों से मैच जीत लिया है। इस मैच में मिताली ने 23 रनों की अच्छी पारी खेली।

साथ ही आपको बता दें कि भारतीय पूर्व महिला कप्तान मिताली राज अब 2,000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाली 7वीं महिला खिलाड़ी भी बन गईं है। सूची में सबसे आगे शार्लोट एडवर्ड्स (2,605) है, जबकि स्टाफ़नी टेलर और सूजी बेट्स ने भी 2,500 से अधिक रन बनाए हैं।

मिताली राज ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, इस मामले में कोहली को पीछे छोड़ बनी पहली भारतीय खिलाड़ी 3

ये है विश्व की वो महिला खिलाड़ी जिन्होंने बनाये है टी20 इंटरनेशनल में 2000 से ज्यादा रन

Advertisment
Advertisment
2000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी
टीम मैच रन औसत शतक फिफ्टी
शार्लोट एडवर्ड्स इंग्लैंड 95 2,605 32.97 12
स्टाफ़नी टेलर वेस्टइंडीज 84 2,582 37.42 20
सूजी बेट्स न्यूज़ीलैंड 96 2,515 28.90 17
मेग लैनिंग ऑस्ट्रेलिया 74 2,105 34.50 1 11
सारा टेलर इंग्लैंड 84 2,091 29.45 15
डीन्द्रा डोटिन वेस्टइंडीज 98 2,039 25.81 2 9
मिताली राज भारत 74 2,015 38.01 14

भारत और श्रीलंकाई महिलाओं के बीच खेले गए इस टी20 मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया जिसके बाद लंका टीम ने 7 विकेट पर 107 रन बनाये थे। बल्लेबाजी में इनकी तरफ से हसिनी परेरा ने नाबाद 46 रनों की पारी खेली तो भारत की तरफ से एकता बिष्ट ने 2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम ने यह लक्ष्य महज 3 विकेट गंवाकर ही जीत लिया। भारत की तरफ से वेदा कृष्णामूर्ती ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाये जबकि मिताली ने 23 रनों की पारी खेली। अनुजा पाटिल को 1 विकेट और 19 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।