Mithali Raj Breaks MS Dhoni's Record
Mithali Raj Breaks MS Dhoni's Record

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने न्यूजीलैंड दौरे पर अपनी बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन दिखाया। हालांकि, मिताली टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सकी लेकिन उन्होंने अपनी इस शानदार बल्लेबाजी से भारतीय पुरुष टीम के पूर्व कप्तान MS Dhoni और विराट कोहली सहित कई दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रही।

ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी मिताली राज

दरअसल, मिताली राज ने न्यूजीलैंड बनाम भारत के बीच हुए दूसरे वनडे मुकाबले में अर्धशतक जड़ते हुए वनडे क्रिकेट में 7500 रन भी पूरे किए। हालांकि, यह उपलब्धि महिला एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में अभी तक किसी और ने हासिल नहीं की थी। मिताली ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गईं हैं।

Advertisment
Advertisment
Mithali Raj Breaks MS Dhoni's Record
Mithali Raj Breaks MS Dhoni’s Record

Femalecricket.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, मिताली राज ने स्टिल डेट में बनाए गए 7516 रनों में से एक कप्तान के रूप में 5030 रन बनाए हैं, जो महिला क्रिकेट में एकदिवसीय कप्तान के रूप में 5000 से अधिक रन बनाने वाली पहली कप्तान बन गई हैं। बता दें कि मिताली राज ने वर्ष 2004 से भारतीय महिला टीम की कप्तान हैं।

मिताली ने MS Dhoni के अलावा तोड़ा इन खिलाड़ियों का रिकॉर्ड 

Mithali Raj Breaks MS Dhoni's Record
Mithali Raj Breaks MS Dhoni’s Record

इस रिकॉर्ड के अलावा मिताली राज ने वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय कप्तानों द्वारा सर्वाधिक रनों के साथ-साथ एक ही टीम के खिलाफ भारतीय कप्तानों द्वारा सर्वाधिक 50+ स्कोर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। मिताली राज के अब कुल 739 रन हैं। इससे पहले सर्वाधिक रनों का यह कारनामा पूर्व भारतीय कप्तान MS Dhoni ने किया था। वहीं, मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड था। मिताली राज द्वारा इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद उन्हें ट्विटर पर फैंस ने बधाई देनी शुरू कर दी। एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया,

https://twitter.com/ImAnkitKunwar/status/1494524111170961408

बता दें कि मिताली राज ने 26 जून, 1999 से टीम इंडिया के लिए खेलना शुरू किया। वह क्रिकेट में लंबे समय से हैं। क्रिकेट के इतिहास में उनका करियर दुनिया का दूसरा सबसे लंबा करियर है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर टीम इंडिया के लिए  22 वर्ष और 91 दिन का रहा है। वहीं, कोई अन्य क्रिकेटर 22 साल से अधिक समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय नहीं रहा है। ऐसे में, मिताली राज ने इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।

Advertisment
Advertisment

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer