चार्लोट एडवर्ड्‍स को पीछे छोड़ मिताली राज ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी मिताली 1
Bengaluru: Indian Woman's Cricket Team captain Mithali Raj speaks during a press conference in Bengaluru on Wednesday. PTI Photo by Shailendra Bhojak(PTI3_9_2016_000189B)

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच के दौरान इतिहास रच दिया हैं. मिताली राज वन डे क्रिकेट में लगातार 7 अर्धशतक बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. इसके अलावा वो वन डे मैच में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. इस मैच में मिताली में कई सारे रिकॉर्ड बनाए हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ बनाया  रिकॉर्ड 7वाँ अर्धशतक 

Advertisment
Advertisment
चार्लोट एडवर्ड्‍स को पीछे छोड़ मिताली राज ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी मिताली 2
photo credit: getty images

इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले मैच में मिताली राज ने 73 गेदों में शानदार 71 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए. अपनी इस पारी के दौरान मिताली ने लगातार 7वीं बार अर्धशतक बनाया. इस दौरान उन्होंने लगतार सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उनसे पहले ये रिकॉर्ड संयुक्त रूप से मिताली, लिंडसे रीलर, चार्लोट एडवर्ड्‍स और एलिस पैरी के नाम दर्ज था. जिन्होंने  लगातार 6 लगाए थे.

मिताली राज का लगातर अर्धशतक बनाने का सिलसिला श्रीलंका के खिलाफ 7 फ़रवरी 2017 से शुरू हुआ था. इस दौरान उन्होंने 70 रन की पारी खेली थी. अपनी इस पारी के बाद मिताली ने  64, 73 नाबाद, 51 नाबाद, 54 और 62 रन की पारी खेली हैं.     विराट के कोच ने बताया किसे लेनी चाहिए टीम इंडिया में अनिल कुंबले की जगह, सहवाग नही बल्कि इस दिग्गज पर जताया भरोसा

 

मिताली ने बनाया सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड 

Advertisment
Advertisment
चार्लोट एडवर्ड्‍स को पीछे छोड़ मिताली राज ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी मिताली 3
photo credit: getty images

 

 

मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का 47वां अर्धशतक बनाया हैं. इस तरह से उन्होंने चार्लोट एड्‍वर्ड्‍स का सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. चार्लोट एड्‍वर्ड्‍स ने अपने करियर में 46 अर्धशतक लगाए हैं.

6000 रन बनने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन सकती हैं 

मिताली महिला वन-डे में 5000 से ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी हैं. उन्होंने 178 मैचों में 5852 रन बनाए है.  वो इस विश्व कप के दौरान  6000 रन बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन सकती हैं.

विराट के कोच ने बताया किसे लेनी चाहिए टीम इंडिया में अनिल कुंबले की जगह, सहवाग नही बल्कि इस दिग्गज पर जताया भरोसा

सबसे अच्छा औसत है 

अगर महिला क्रिकेट में 100 वन डे खिलाड़ियों के औसत की बात की जाए तो अभी तक सबसे अच्छा औसत मिताली राज का हैं. मिताली ने अभी तक 52.27 की औसत से 5852 रन बनाए हैं.