किसने क्या कहा: मोहाली में टीम इंडिया ने लिया धर्मशाला का बदला,तो पाकिस्तानी भी हुए रोहित शर्मा फैन 1

आज बुधवार, 13 दिसम्बर से भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह बड़ा और बेहद ही अहम मुकाबला मोहाली के पीसीए क्रिकेट, स्टेडियम में खेला गया. जहाँ मैच की शुरुआत मेहमान श्रीलंका की टीम के कप्तान थिसारा परेरा के टॉस जीतने के साथ हुई. परेरा ने टॉस ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

कैसा रहा मैच का हाल 

Advertisment
Advertisment

किसने क्या कहा: मोहाली में टीम इंडिया ने लिया धर्मशाला का बदला,तो पाकिस्तानी भी हुए रोहित शर्मा फैन 2

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 4 विकेट के नुकसान पर 392 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 208 रनों की पारी खेली. रोहित के अलावा शिखर धवन 68 और युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर 88 ने भी अपनी शानदार पारियों से सभी को खासा खुश किया.

श्रीलंका की टीम के सभी गेंदबाजी भारतीय टीम के आगे एकदम बेबस और हताश दिखाई दे रहे थे. श्रीलंका के सभी गेंदबाजो की रोहित एंड कंपनी ने जमकर धुनाई की.

मेहमान टीम को मिली हार 

Advertisment
Advertisment

किसने क्या कहा: मोहाली में टीम इंडिया ने लिया धर्मशाला का बदला,तो पाकिस्तानी भी हुए रोहित शर्मा फैन 3

श्रीलंका की टीम के सामने मैच जीतने के लिए विशाल 393 रनों का लक्ष्य था, लेकिन टीम इस असंभव लक्ष्य के जवाब में सिर्फ 251/8 रन ही बना सकी और यह मैच 141 रनों से हार गयी.

मोहाली में मिली इसी बड़ी जीत के साथ ही पेटीएम वनडे श्रृंखला अब 1-1 की बराबरी पर आ खड़ी हुई हैं. मोहाली वनडे के दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा खासे आकर्षण का केंद्र रहे. मौजूदा समय में सम्पूर्ण विश्व क्रिकेट रोहित शर्मा की वाहवाही कर रहा हैं.

आइये डालते हैं, एक नजर मैच को लेकर किसने क्या कहा:-

https://twitter.com/sirhardik3777/status/940917907608952833

https://twitter.com/Sassy_Soul_/status/940915953029718018

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.