आज भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक मोहम्मद अजहरुद्दीन का जन्मदिन हैं. मोहम्मद अजहरुद्दीन का जन्म 8 फरवरी, 1963 को हैदराबाद में हुआ था और आज मोहम्मद अजहरुद्दीन अपना 53वां जन्मदिवस मना रहे है. मोहम्मद अजहरुद्दीन दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी, जिन्होंने अपने शुरूआती तीन टेस्ट मैचों में शतकीय पारियां खेली थी. इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हसीब हमीद कों लेकर आपस में भिड़े मोहम्मद अजहरुद्दीन और संजय मांजरेकर
मगर जितनी प्रसिद्धि उन्हें क्रिकेट के मैदान पर अपने शानदार खेल से नहीं मिली, उससे ज्यादा उनका नाम मैच फिक्सिंग के आरोपों में उछाला गया. मोहम्मद अजहरुद्दीन जब अपने करियर के सबसे सफल पड़ाव पर थे, तभी उनपर मैच फिक्सिंग के आरोप लगा दिए थे. मैच फिक्सिंग के आरोपों से उनका पूरा जीवन बर्बाद हो गया. यही एक ऐसा पल भी था, जब अजहर ने बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी डेट करना शुरू कर दिया और अपनी पहली पत्नी नोरीन को तलाक दे दिया.
सन 1994 में अज़हर ने तलाक ले लिया था. यही नहीं अपने तलाक में उन्हें अपनी पहली पत्नी को हर्जाने के रूप में करीब 1 करोड़ रुपए देने पड़े थे. उस समय यह देश का सबसे महंगा तलाक था. इसी तलाक के बाद अजहर की आर्थिक स्तिथि खराब हो गयी. यही नहीं संगीता के साथ भी वो 2010 में अलग होई गये. अजहर को अपनी साड़ी सम्पति और गाड़ियाँ तक एक समय में बेचनी पड़ गयी थी. पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली ने दिया भावुक बयान
आइये डालते हैं, एक नज़र मों. अजहरुद्दीन की लाइफ की अनदेखी खबरों पर-
साल 2010 में अजहर और संगीता के रिश्तें खराब होने लगे थे और दोनों अलग भी अलग हो गये थे.
एक समय में मो. अजहरुद्दीन का नाम शेनॉन मैरी के साथ भी जोड़ा गया. GYM में अपनी पड़ोसी पार्टनर को दिल दे बैठे था यह भारतीय क्रिकेटर
मों. अजहरुद्दीन अपनी पहली पत्नी नौरीन के साथ
संगीता बिजलानी के साथ शादी के बाद अजहरुद्दीन मुंबई के बाद हैदराबाद में शिफ्ट हो गये थे.
एक वक़्त ऐसा भी था, जब अजहरुद्दीन को सब कुछ बेच कर एक बहुत छोटे से घर में रहना पड़ा था. विडियो : OMG! सचिन को शेर जबकि कोहली को लोमड़ी कह गए नजफगढ़ के नवाब
एक इवेंट कंपनी से लिए उधार को चुकाने के लिया अज़हर को अपना बंजारा हिल्स का बंग्ला तक बेचना पड़ था.
शोकीन किस्म के इंसान अज़हर को एक वक़्त किराये के मकान भी रहना पड़ा था.
अपने शोक को पूरा करने के लिया अजहरुद्दीन को अपनी मर्सीडीज जैसी लक्जरी कारे तक भी बेचना पड़ गयी थी.
मों. अजहरुद्दीन ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 29 शतक लगाए हैं. जब एक प्रसंशक ने मोहम्मद कैफ से पूछ डाला क्या कैटरीना कैफ आपकी बहन है?