वेस्टइंडीज के विरुद्ध एकदिवसीय सीरीज से बाहर हुए मोहम्मद हफीज़ 1

पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज़ मोहम्मद हफीज़ ख़राब  फ़िटनेस के कारण यूएई में वेस्टइंडीज के विरुद्ध होने वाली 3 मैचो की एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो गए हैं.

पाकिस्तान चयन समिति के एक सदस्य ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून से कहा है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज़ अब भी घुटने की चोट से पूरी तरह से फिट नहीं हुए है. हफीज़ को इंग्लैंड के विरुद्ध एकदिवसीय सीरीज के दौरान चोट लगी थी.

Advertisment
Advertisment

घरेलु टुर्नामेंट नेशनल टी-ट्वेंटी कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले उमर अकमल और असद शफ़ीक़ की टीम में वापसी लगभग तय हैं. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ समी असलम ने इंग्लैंड के विरुद्ध एकदिवसीय सीरीज में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया था, असलम ने 3 मैचो में केवल 33 रन बनायें थे.

मध्यक्रम के बल्लेबाज़ उमर अकमल ने नेशनल टी-ट्वेंटी कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 72.60 की औसत से सर्वाधिक 363 रन बनाये थे. अकमल विश्वकप 2015 के बाद से टीम से बाहर हैं.

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा ने टेस्ट में उनके खराब प्रदर्शन की आलोचना करने पर सौरव गांगुली कों दिया करारा जबाब

बाएं हाथ के तेज गति के गेंदबाज़ राहत अली की एकदिवसीय सीरीज में वापसी कर सकते है, जबकि सलामी बल्लेबाज़ खालिद लतीफ़ और विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान को एक बार दोबारा मौका मिल सकता हैं.

Advertisment
Advertisment

एकदिवसीय सीरीज के लिए आधिकारिक घोषणा रविवार को होने की उम्मीद है. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के विरुद्ध 3 टी-ट्वेंटी, 3 एकदिवसीय और 3 टेस्ट मैचो की सीरीज खेली जाएगी. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का आगाज 23 सितम्बर से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम से होगा.

यह भी पढ़े: रविचंद्रन अश्विन ने किया ड्रीम टीम का ऐलान, केवल एक भारतीय को मिली जगह

पाकिस्तान के लिए आगामी एकदिवसीय बेहद ही महत्वपूर्ण है, पाकिस्तान वेस्टइंडीज को हराकर एकदिवसीय टीम रैंकिंग (वर्तमान रैंकिंग 9) सुधारना चाहेगी, जिसके वह सीधा विश्वकप 2019 में प्रवेश कर सके.

संभावित टीम :-

अज़हर अली(c), शरजील खान, बाबर आज़म, सरफ़राज़ खान, शोएब मलिक, उमर अकमल, असद शफ़ीक़, इमाद वासिम, मोहम्मद नवाज़. मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज़, हसन अली, राहत अली, यासिर शाह, खालिद लतीफ़/मोहम्मद रिज़वान

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.