Mohammad Kaif called rohit sharma 'X Factor' not Surya-Kohli

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) अब अपने आखिरी चरण में हैं। 4 सेमीफाइनलिस्ट की टीमें तय हो चुकी हैं। पहला सेमीफाइनल 9 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जबकि दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। सभी टीमों ने नॉकआउट मुकाबलों के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।

भारत की तरफ से अब तक विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, इसके बावजूद भी भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) का मानना है कि सेमीफाइनल में सूर्या और कोहली नहीं बल्कि रोहित शर्मा एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

कैफ ने रोहित को बताया एक्स-फैक्टर प्लेयर

mohammad kaif

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कोहली ने 5 मैचों में 246 रन बनाए हैं, जबकि सूर्यकुमार ने इतने ही मैचों में 225 रन बनाए हैं। हालांकि, इसके बावजूद भी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) को लगता है कि सेमीफाइनल में रोहित शर्मा के बल्ले से रन निकलेंगे।

उन्होंने कहा,

”रोहित के बल्ले से रन नहीं निकले हैं लेकिन मेरे हिसाब से वो एक मैच विनर खिलाड़ी हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेलना पसंद है। अगर वो सेमीफाइनल मैच में बड़ा स्कोर बनाते हैं तो मुझे बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं होगा। वो एक एक्स-फैक्टर के खिलाड़ी हैं। जब भी वो दबाव में होते हैं तो वो मैच जिताने वाली पारी ही खेलते हैं।”

कप्तान के लिए अहम है बाकि के दो मैच

mohammad kaif

Advertisment
Advertisment

भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) का कहना है कि सेमीफाइनल और फ़ाइनल मैच रोहित शर्मा के काफी अहम हैं। उनके मुताबिक बतौर कप्तान रोहित का टी20 रिकॉर्ड शानदार रहा है।

उन्होंने आगे कहा,

”मैं रोहित शर्मा को बहुत अच्छा खिलाड़ी मानता हूं, लेकिन अब समय आ गया है कि अगले दो मैच सबसे महत्वपूर्ण हैं। अगला मैच कप्तान के रूप में उनके लिए काफी अहम होने वाला है। वहीं, जब उन्होंने टी20 फॉर्मेट की कप्तानी संभाली है, उसके बाद से ही उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है।”