IPL 2022- भारत के इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने मोहम्मद कैफ को बताया चैंपियन ऑलराउंडर 1

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में युवा खिलाड़ियों के साथ ही कुछ बड़े नाम भी छाए हुए हैं। आईपीएल के इस सीजन में वैसे तो भारत के बड़े चेहरे पूरी तरह से निराश कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के लिए ये सीजन खास साबित हो रहा है, जिसमें एक नाम आर अश्विन का है।

आर अश्विन अब करने लगे हैं ऑलराउंडर वाला काम

वैसे तो आर अश्विन अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीम के पसीने छूड़ा देते हैं, लेकिन इस सीजन में तो मानों को किसी ऑलकाउंडर की तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में आर अश्विन अब बल्ले से भी योगदान देने लगे हैं।

Advertisment
Advertisment
IPL 2022- भारत के इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने मोहम्मद कैफ को बताया चैंपियन ऑलराउंडर 2
R. Ashwin of Rajasthan Royals during match 20 of the TATA Indian Premier League 2022 (IPL season 15) between the Rajasthan Royals and the Lucknow Super Giants held at the Wankhede stadium in Mumbai on the 10th April 2022
Photo by Deepak Malik / Sportzpics for IPL

आईपीएल के मंच पर सालों से खेल रहे आर अश्विन ने इस बार के सीजन में अपनी बल्लेबाजी से राजस्थान रॉयल्स को खूब सपोर्ट दिया है। उन्होंने इस सीजन बल्लेबाजी में मिले मौके का भरपूर फायदा उठाया है और जरूरत के वक्त रन बना रहे हैं।

फिरकी के साथ ही बल्ले से भी दिखा रहे हैं दम

आर अश्विन के बल्ले से इस सीजन उनके आईपीएल करियर का पहचा पचासा निकला तो साथ ही उन्होंने पिछले मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी कर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी टीम को बल्लेबाजी से जीत दिलायी।

IPL 2022- भारत के इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने मोहम्मद कैफ को बताया चैंपियन ऑलराउंडर 3

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुश्किल में फंसी राजस्थान रॉयल्स को आर अश्विन ने इस बार बल्ले से जीताया, जहां उन्होंने 23 गेंद में नाबाद रहते हुए 40 रन की पारी खेली। आर अश्विन की इस मैच विनिंग पारी के बाद उनकी चारों तरफ खूब तारीफ हो रही है।

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद कैफ ने अश्विन को कहा चैंपियन ऑलराउंडर

आर अश्विन के इस बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद उनकी हर कोई खूब सराहना कर रहा है, इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने तो आर अश्विन को चैंपियन ऑलरउंडर तक करार दे दिया।

मोहम्मद कैफ ने अश्विन की पारी से प्रभावित होने के बाद एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि “प्रिय अश्विन क्रिकेट में ऐसी कौन सी चीज है जो आप नहीं कर सकते हैं। आप बेहतरीन स्पिनर भी है और अच्छे बल्लेबाज भी। अब समय आ गया है कि आप 150 की गति से गेंदबाजी भी करें। आप एक चैंपियन ऑलराउंडर है।”