kaif on shubhman gill

बांग्लादेश(Bangladesh) के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल(Shubhman Gill) ने अपना पहला शतक ठोका है। अपनी बैटिंग से बहुत कम वक्त में सबको प्रभावित करने वाला ये बल्लेबाज पिछले काफी समय से शानदार फॉर्म में नजर आ रहा है। गाबा टेस्ट की जीत जिसे क्रिकेट प्रेमी सालों तक नहीं भूल पाएंगे उसे जिताने में भी शुभमन का बड़ा योगदान रहा था।

गिल की बैटिंग के मुरीदों में अब एक नाम और जुड़ गया है और वो नाम है, पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ(Mohammad Kaif) का, कैफ ने गिल की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि गिल को रोक पाना अब लगभग नामुमकिन है। अगर भविष्य में उनके लिए श्रेयस अय्यर और के एल राहुल को भी ड्रॉप करना पड़े तो कर देना चाहिए। शुभमन गिल ने अबतक खेले गए 12 टेस्ट की 23 पारियों में 33.76 कि औसत से 709 रन बनाए हैं जिनमें एक शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल हैं।

Advertisment
Advertisment

वनडे में हैं Shubhman Gill के बेहतरीन आँकड़े 

shubhman test

वनडे मैचों कि बात करें तो वहाँ तो गिल का प्रदर्शन और लाजवाब है, आंकड़ों पर नजर डालते हैं । 15 वनडे मैचों में 57.25 के औसत और 99 कि स्ट्राइक रेट से गिल ने कुल 683 रन बना चुके हैं।  वनडे में भी गिल ने एक शतक समेत चार अर्धशतक जड़े हैं। आखिरी वनडे में चोट के चलते रोहित पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे और इसी कारण गिल को खेलने का मौका मिला था लेकिन खबरों के अनुसार रोहित दूसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं तो ऐसे में गिल को एक बार फिर से बाहर बैठना पड़ सकता है।

कैफ ने सोनी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा,

‘ यह काफी मुश्किल फैसला होगा क्योंकि जिस तरह का टेम्पलेट हम टेस्ट में फॉलो कर रहे हैं। हम पाँच गेंदबाजों के साथ खेल रहे हैं, अगर हम चार गेंदबाजों के साथ खेलते तो गिल को टीम में जरूर फिट कर लेते। अभी फिलहाल उनका प्लेइंग एलेवन में फिट होना मुश्किल लग रहा है। उन्हें इसका इंतजार करना होगा कि रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं या नहीं ‘।

कैफ ने आगे कहा,

Advertisment
Advertisment

‘उसके पास अभी फॉर्म है, अगर मैं शुभमन गिल होता इस समय में ये नहीं सोचता मेरा सिलेक्शन होगा या नहीं , मैंने अपना काम कर दिया है । उसे ऑल फॉर्मैट खिलाड़ी बनने से कोई नहीं रोक सकता। शुभमन के पास टेक्नीक है, उसने लगातार रन बनाए हैं, और वह रनों के लिए भूखा है। वह आईपीएल में रन बना चुका है, गुजरात टाइटंस की ओर से खिताब जीत चुका है, टेस्ट और वनडे में सेन्चुरी ठोक चुका है। 2022 उसके लिए शानदार रहा है, आप ऐसे बल्लेबाज को ज्यादा समय तक रोक नहीं सकते, चाहे इसके लिए आपको के एल राहुल या श्रेयस अय्यर को ड्रॉप करना पड़े, उसके लिए जगह बनी जाएगी।’

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.