मोहम्मद कैफ ने कहा हमारे समय में होता यो-यो टेस्ट तो सिर्फ ये 3 खिलाड़ी कर पाते पास 1

विश्व भर में कोरोना वायरस से लोगो को बहुत परेशानी हो रही है. अब तक इसके कारण 3.34 लाख लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. जबकि 51.97 लाख लोग इससे प्रभावित हो चुके हैं. क्रिकेट इससे बहुत प्रभावित है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने अब यो-यो टेस्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कई दिग्गज इस टेस्ट को पहले पास नहीं कर पातें.

मोहम्मद कैफ ने अब यो-यो टेस्ट पर दिया बड़ा बयान

मोहम्मद कैफ

Advertisment
Advertisment

भारत में अब तक कोरोना वायरस से 1.18 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. जबकि 48.53 लोग इस बीमारी से ठीक हो गये हैं. हालाँकि अब तक 3.5 हजार लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. जिसके कारण ही भारत में अब तक 31 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसके कारण क्रिकेट बंद है. जिसके कारण खिलाड़ी घर बैठे है और सोशल मीडिया पर एक्टिव है. इसी बीच मोहम्मद कैफ भी हेलो एप पर अपने फैन्स को सवालों का जवाब दे रहे थे. उस दौरान उन्होंने यो-यो टेस्ट को लेकर बोलते हुए कहा कि

” क्रिकेटरों के लिए फिटनेस बहुत जरुरी है. यदि हमारे समय में यो-यो टेस्ट होता तो मैं और बालाजी ही उस टेस्ट के मापदंड को आसानी से पार करते. उसके साथ ही युवराज सिंह भी इसमें बहुत अच्छे थे. मुझे नहीं लगता कि अन्य कोई उस समय इस टेस्ट को पास कर पाता.”

चयन के लिए अहम है अब यो-यो टेस्ट

मोहम्मद कैफ ने कहा हमारे समय में होता यो-यो टेस्ट तो सिर्फ ये 3 खिलाड़ी कर पाते पास 2

आज के समय में जब भारतीय टीम का चयन होता है तो उसमें यो-यो टेस्ट की भूमिका बहुत ज्यादा अहम होती है. यदि कोई खिलाड़ी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. जबकि वो यो-यो टेस्ट पास नहीं कर पाता है तो फिर उस खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिलती है. ऐसा ही कुछ 2018 में अंबाती रायडू के साथ भी हुआ था.

अपने उस जवाब में मोहम्मद कैफ ने जो कहा उससे साफ़ नजर आ रहा है की यदि पहले के समय में ये टेस्ट होता तो फिर वीरेन्द्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों को टीम में जगह नहीं मिल पाती. जिससे एक बात तो अहम है की फिटनेस अच्छा करना अहम है लेकिन टीम में चयन के लिए इसकी भूमिका बहुत अहम नहीं होनी चाहिए.

Advertisment
Advertisment

सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं अब मोहम्मद कैफ

मोहम्मद कैफ ने कहा हमारे समय में होता यो-यो टेस्ट तो सिर्फ ये 3 खिलाड़ी कर पाते पास 3

जब से कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है. उसके बाद से मोहम्मद कैफ लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रहे हैं. जहाँ पर वो इन्स्टाग्राम लाइव भी कर रहे हैं. जबकि उसके साथ ही हेलो एप पर भी इन्टरव्यू देते हुए नजर आ रहे हैं. आईपीएल में अब कैफ दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ जुड़े हुए हैं.